डॉ ऐ.पी.जे अब्‍दुल कलाम ( Dr. A.P.J Abdul Kalam) भारत के ग्‍यारह वें राष्‍ट्रपति थे लोग इन्‍हें मिशाइल मैन और जनता के राष्‍ट्रपति के नाम से भी जानते थेे आइये जानते हैं डॉ ऐ.पी.जे अब्‍दुल कलाम का जीवन परिचय - Biography of Dr. A.P.J Abdul Kalam in Hindi

डॉ ऐ.पी.जे अब्‍दुल कलाम के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

डॉ ऐ.पी.जे अब्‍दुल कलाम का जीवन परिचय - Biography of Dr. A.P.J Abdul Kalam in Hindi

  1. डाॅॅ ऐ.पी.जे अब्‍दुल कलाम (Dr. A.P.J Abdul Kalam) का जन्‍म 15 अक्टूबर 1931 को भारत केे रामेश्वरम, तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था
  2. कलाम जी का पूरा नाम अबुल पाकिर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम (Abul Pakir Janulabdin abdul Kalam) था
  3. अब्‍दुल कलाम जी के पिता का नाम जैनुलाबदीन और माता का नाम आशी अम्‍मा था 
  4. इनके पिता जैनुलाबदीन मछुआरों को नाव किराये पर दिया करते थे
  5. इनकी पॉच बहनेंं और पॉच भाई थे
  6. कलाम जी आपनी प्रारंंभिक शिक्षा प्राप्‍त करने के लिए अखबार वितरण का कार्य किया करते थे 
  7. कलाम जी ने 1958 में मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलजी से अंतरिक्ष विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी
  8. डॉ कलाम 1962 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation) से जुड़े
  9. डॉ कलाम ने अपने जीवन की शुरूआत में इंडियन आर्मी के लिए स्‍माल हेलीकाप्‍टर भी डिजायन किया था
  10. अब्‍दुल कलाम जी को बर्ष 1997 में भारत केे सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्‍न से सम्‍मानित किया गया था
  11. डॉ कलाम, डॉ सर्वपल्‍ली राधा‍कृष्‍णन (Dr. S. Radhakrishnan) और डॉ जाकिर हुसैैन के बाद एक राष्‍ट्रपति थे जिन्‍हे भारत रत्‍न मिलने के बाद राष्‍ट्रपति पद मिला था
  12. डॉ कलाम भारत के प्रथम ऐसे राष्ट्रपति थे जो कि एक बैज्ञानिक थे और प्रथम राष्ट्रपति भी थे जो अविवाहित थे
  13. डॉ कलाम की टीम ने सन 1980 मेंं रोहिणी उपग्रह को पृथ्‍वी की कक्षा में स्‍थापित कर भारत को International Space Club का सदस्‍य बना दिया था
  14. डॉ कलाम कार्यालय छोड़ने के बाद भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलोंग, भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद, भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर व भारतीय विज्ञान संस्थान,बैंगलोर के मानद फैलो, व एक विजिटिंग प्रोफेसर बन गए थे
  15. डॉ कलाम की मृत्‍यु 27 जुलाई 2015 को भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलोंग, मेघालय (Meghalaya) में दिल का दौरा पडने से हुई थी
  16. डॉ कलाम ने अपनी जीवनी विंग्स ऑफ़ फायर नामक पुस्‍तक में लिखी है

डॉ ए.पी.जे अब्‍दुल कलाम को दिये गये सम्‍मान

2014 - डॉक्टर ऑफ़ साइन्स - एडिनबर्ग विश्वविद्यालय, यूनाइटेड किंगडम
2012- डॉक्टर ऑफ़ लॉज़(मानद उपाधि) - साइमन फ़्रेज़र विश्वविद्यालय
2011 - आइ॰ई॰ई॰ई॰ मानद सदस्यता -आइ॰ई॰ई॰ई॰
2010 -डॉक्टर ऑफ इन्जीनियरिंग - यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाटरलू
2009 - मानद डॉक्टरेट - ऑकलैंड विश्वविद्यालय
2009 - हूवर मेडल - ए॰एस॰एम॰ई॰ फाउण्डेशन,
2009 - वॉन कार्मन विंग्स अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड - कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,
2008 - डॉक्टर ऑफ इन्जीनियरिंग (मानद उपाधि) - नानयांग टेक्नोलॉजिकल विश्वविद्यालय, सिंगापुर
2008 - डॉक्टर ऑफ साइन्स (मानद उपाधि) - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
2007 - डॉक्टर ऑफ साइन्स एण्ड टेक्नोलॉजी की मानद उपाधि - कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय
2007 - किंग चार्ल्स II मेडल - रॉयल सोसायटी, यूनाइटेड किंगडम
2007 - डॉक्टर ऑफ साइन्स की मानद उपाधि -वूल्वरहैंप्टन विश्वविद्यालय, यूनाईटेड किंगडम
2000 - रामानुजन पुरस्कार - अल्वार्स शोध संस्थान, चेन्नई
1998 - वीर सावरकर पुरस्कार - भारत सरकार
1997 - इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार - भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
1997 - भारत रत्न - भारत सरकार
1994 - विशिष्ट शोधार्थी - इंस्टीट्यूट ऑफ़ डायरेक्टर्स (इण्डिया)
1990 - पद्म विभूषण - भारत सरकार
1981 - पद्म भूषण - भारत सरकार

Facts About APJ Abdul Kalam's Life That Will Make You Respect, Interesting A.P.J. Abdul Kalam Facts, Interesting facts and biography of A P J Abdul Kalam, unknown facts about the great Dr. APJ Abdul Kalam, information about dr apj abdul kalam in hindi, dr apj abdul kalam essay

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें