अभिमन्‍यु भारद्वाज 3:13:00 PM A+ A- Print Email
डाक से लागों की काफी यादें जुडी हैं पुराने समय में डाक (चिट्ठी) ही सूचना का एक मात्र जरिया थी चिट्ठी के द्वारा ही लोग अपनी सारी सूचनाऐं अपने नजदीकी लोगों तक पहॅूचाते थे तो आइये जानते हैं - विश्‍व डाक दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about World Postal Day

विश्‍व डाक दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

Important information about World Postal Day - विश्‍व डाक दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

डाक व्‍यवस्‍था को बढाबा देने के लिए 9 अक्‍टूबर के दिन विश्‍व डाक दिवस के रूप में मनाया जाता है विश्व डाक दिवस यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की ओर से मनाया जाता है एक समय था जब लोग कम पढे लिखे थे तो जब कहीं से चिट्ठी आती थी या कहीं कोई चिट्ठी भेजनी होती थी तो लोगों को उन लोगों के पास जाना पडता था जो पढे लिखे होते थे लेकिन आज केे समय में ऐसा नहीेंं है आज कल तो सूचना पहुॅचानेे के अनेकों साधन मौजूद है जिसके द्वारा सूचना का आदान-प्रदान बडी ही आसानी से किया जा सकता हैै आज केे समय में तो डाक व्‍यवस्‍था भी काफी सरल कर दिया गया है सारे डाकघर कंप्‍यूटराइज्‍ड हो गये हैं

भारतीय डाक के बारे में रोचक तथ्‍य - Interesting facts about India Post

  • भारतीय डाकघर का प्रधान कार्यलय देश की राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में स्थित है
  • भारत में पहली बार वर्ष 1766 में डाक व्‍य‍वस्‍था की शुरूआत की गई थी
  • इसके बाद वर्ष 1774 में वॉरेन हेस्टिंग्स ने कलकत्ता में प्रथम डाकघर स्थापित किया
  • चिट्ठी पर लगाये जाने वाले स्‍टेम की शुरूआत देश में वष 1852 में हुई थी
  • 01 अक्टूबर 1854 को पूरे भारत हेतु महारानी विक्टोरिया के चित्र वाले डाक टिकट जारी किये गये
  • अब तक का सबसे बड़ा डाक टिकट पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गाँधी पर 20 अगस्त 1991 को भारतीय डाक विभाग ने जारी किया
  • भारतीय डाक विभाग ने 13 दिसम्बर 2006 को चन्दन, 7 फरवरी 2007 को गुलाब और 26 अप्रैल 2008 को जूही की खुशबू वाले सुगंधित डाक टिकट जारी किये हैं
  • भारत में वर्तमान डाक पिनकोड नंबर की शुरूआत 15 अगस्‍त 1972 को हुई थी
  • भारतीय डाक व्‍य‍वस्‍था ने 1 अक्टूबर 2004 को ही अपने सफर के 150 वर्ष पूरे कियेे थे

कुछ विभिन्‍न देशों के डाकघर - Some post offices of various countries

  • पाकिस्तान में डाक विभाग को पाकिस्तान पोस्ट कहा जाता है इसकी स्‍थापना 1974 में हुई थी इसका प्रधान कार्यलय इस्‍लामाबाद में है
  • चीन के डाक विभाग को चाइना पोस्ट या चुनघवा पोस्ट के नाम से जाना जाता है इसकी स्‍थापना 1949 में हुई थी इसका प्रधान कार्यलय बीजिंग में हैं
  • श्रीलंका के डाक विभाग का नाम श्रीलंका पोस्ट है इसकी स्‍थापना 1882 में हुई थी इसका प्रधान कार्यलय कोलंबो में है
  • जर्मनी में डाक विभाग को डूटस्चे पोस्ट के नाम से जाना जाता है य‍ह दुनियॉ की सबसे बडी कोरियर कंपनी भी है इसका मुख्‍यालय बॉन में है
  • फ्रांस में डाक विभाग को ला पोस्टे के नाम से जाना जाता है जिसकी स्थापना 1576 में हुई थी इसका प्रधान कार्यलय पेरसि में है
  • अमेरिका में डाक विभाग को यूएस मेल के नाम से जाना जाता है इसकी स्‍थापना 1775 में हुई थी

Universal Postal Union, World Post Day 2016, National Postal Day, world postal day celebrated on, indian postal day

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें