प्रत्‍येक वर्ष भारत में बहादुरी के लिए उन लोगों को सम्‍मान प्रदान किये जाते हैं जिन्‍होंने किसी भी क्षेत्र मेंं अपनी बहादुरी का परिचय दिया हो तो आइये जानते हैं भारत में दिये जाने वाले बहादुरी के सम्‍मानों की सूची - List of Honors of Bravery Given in India

List of Honors of Bravery Given in India

भारत में बहादुरी के लिये दिये जाने वाले सम्‍मानों की सूची - List of Honors of Bravery Given in India

परमवीर चक्र (Param Vir Chakra)

इस पुरस्‍कार की शुुरूआत वर्ष 1947 में हुई थी यह सम्‍मान उन बहादुर सैनिकों को प्रदान किया जाता है जिससे शत्रु के सामने अपनी वीरता का परिचय दिया होमहावीर चक्र (Mahavir Chakra)
सैनिकों को दिया जाने वाला यह दूसरा सबसे बडा सैनिका सम्‍मान है इस पुरस्‍कार की शुरूआत 1947 में हुई थी

वीर चक्र (Veer Chakr)

यह पुरस्‍कार सैनिकों को दिया जाने वाला तीसरा सबसे बडा पुरस्‍कार है सबसे पहली बार यह पुरस्‍कार वर्ष 1947 में प्रदान किया गया था यह सम्‍मान वीरता के साथ शत्रु को पीछे धकेलने या मौत के घाट उतरने पर दिया जाता है

अशोक चक्र (Ashok Chakra)

यह शांति काल में दिया जाने वाला वीरता सम्‍मान है यह पुरस्‍कार सेना के साथ-साथ आम आदमी को भी दिया जा सकता है यह पुरस्‍कार उन लोगों को दिया जाता है जिन्‍होंने युद्ध को छोडकर किसी भी क्षेत्र में आपनी वीरता का परिचय दिया हो इस पुरस्‍कार की शुरूआत 4 जनवरी 1952 में की गई थी

कीर्ति चक्र (Kirti Chakra)

यह पुरस्‍कार भी सैनिकों और असैनिकोें को असाधारण वीरता प्रकट करने केे लिए प्रदान किया जाता है यह पुरस्‍कार पहली बार वर्ष 1952 में प्रदान किया गया था  

शौर्य चक्र (Shaurya Chakra)

यह पुरस्‍कार दुश्‍मन का सामना करने के लिए सेना तथा सामान्‍य नागरिक दोंनों को दिया जाता है 

बहादुरी सम्‍मान (Bravery Award)

यह पुरस्‍कार उन बहादुर बच्‍चों को दिया जाता है जिन्‍होंने कम उम्र होते हुऐ भी अपनी बहादुरी का परिचय दिया हो यह सम्‍मान 16 वर्ष से कम आयु के बच्‍चों को दिया जाता है

Tag - National Bravery Award, Indian honours system, Awards and Decorations of the Indian Armed Forces,  major awards given by the Government of India, List of all Important Awards and their Fields, list of bravery awards given to soldiers of the indian army, highest military award in india       

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें