Term Used in Chemistry

रसायन विज्ञान में प्रयोग किये जाने वाले शब्‍द - Term Used in Chemistry

  • मिश्र धातु (Alloy) - धातु और अधातुओं के ठोस विलयन जिसमें धात्विक गुण होते हैं मिश्रधातु कहते हैं 
  • अमलगम (Amalgam) - मरकरी की अन्‍य धातुओं के साथ मिश्रधातुु को अमलगम कहते हैंं 
  • उभयधर्मी (Amphoteric) - वे पदार्थ जो अम्‍लीय और क्षारीय दोनों प्रकार के गुण प्रदर्शित करते है उभयधर्मी कहलाते है 
  • क्‍वथनांक (Boiling Point) - वह ताप जिस पर ि‍किसी द्रव का वाष्‍प दाब वायुमण्‍डलीय दाब के बराबर हो जाता है क्‍वथनांक कहलाता है 
  • कैलोरी (Calories) - एक ग्राम जल का ताप एक डिग्री तक बढाने में जितनी ऊष्‍मा की आवश्‍यकता होता है उसे एक कैलोरी कहते हैं 
  • सिरेमिक (Ceramic) - मिट्टी या खनिजों को पकाकर या जलाकर जो पदार्थ बनाया जाता है उसे सिरैमिक कहते हैं 
  • उत्‍प्रेरक (Catalyst) - जब कोई पदार्थ रसायनिक अभिक्रिया के अन्‍त में रासायनिक रूप में परिवर्तित नहीं होता है उसे उत्‍प्रेरक कहते हैं   
  • रासायनिक परिवर्तन (Chemical Changes) - जब कोई किसी अन्‍य पदार्थ से मिलकर नये पदार्थ बनाता है तो उसे रासायनिक परिवर्तन कहते हैं 
  • यौगिक (Compound) - एक से अधिक तत्‍वों के निश्चित अनुपात में संघटित पदार्थों को यौगिक कहते हैं 
  • आसवन (Distillation) - द्रव को गरम करके वाष्‍प में परिवर्तित करना तथा वाष्‍प को ठंण्‍डा करके दुवारा द्रव में बदलने के क्रम को आसवन कहते हैं 
  • गलनांक (Melting Point) - वह ताप जिस पर कोई ठोस पदार्थ द्रव में परिवर्तित हो जाता है उसे गलनांक कहते हैं  
  • खनिज (Mineral) - धातु तथा उनके यौगिक जिस रूप में पृथ्वी से निकलते हैं खनिज कहलाते हैं 
  • अणु (Molecule) - किसी पदार्थ के सूक्ष्‍मतम कण जो मुक्‍त अवस्‍था में रह सकते हैं और जिसमें पदार्थ के सभी गुण उपस्थित होते हैं अणु कहलाते हैं  
  • अणुभार (Molecular Weight) - किसी तत्‍व या यौगिक का अणु भार यह प्रदर्शित करता है उस तत्‍व या यौगिक के एक अणु का औसत भार 12 द्रव्‍यमान संख्‍या वाले कार्वन के एक परमाणुु के 1/12 के कितना गुना भारी है  
  • नाभिकीय विखंडन (Nuclear fission) - जब परमाणु नाभिक अत्‍यधिक ऊष्‍मा के साथ दो या दो से अधिक भागों में विखंडित हो जाता है तो उसे नाभिकीय विखंडन कहते हैं  
  • ऑक्‍साइड (Oxide) - किसी तत्‍व के ऑक्‍सीजन के साथ बने द्विअंगी यौगिक ऑक्‍साइड कहलाते हैं  
  • ऊर्ध्‍वपातन (Sublimation) - जब किसी ठोस को गर्म करने पर बिना द्रव अवस्‍था में सीधे वाष्‍प अवस्‍था में बदल जाता है तथा उसी वाष्‍प को ठंडा करने पर सीधे ठोस अवस्‍था में बदल जाता है ऊर्ध्‍वपातन कहलाता है 
Tag - Glossary of chemistry terms, Common Definitions and Terms in Organic Chemistry, Basic Chemistry Terms, Chemistry Vocabulary, chemistry words dictionary

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें