विजय माल्या (Vijay Mallya) एक भारतीय व्यवसायी और राजनेता हैं अभी हाल ही में लगभग 13 महीने से फरार चल रहे चर्चित शराब कारोबारी विजय माल्या को मंगलवार को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया माल्या पर भारत के कई बैंकों का लगभग 9 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है तो आइये जानें कौन हैं विजय माल्‍या - Know who is Vijay Mallya

Know who is Vijay Mallya

जानें कौन हैं विजय माल्‍या - Know who is Vijay Mallya

  1. विजय माल्‍या (Vijay Mallya) का जन्‍म 18 दिसंबर 1955 को कर्नाटक में मंगलौर के बँटवाल शहर में हुआ था 
  2. इनके पिता का नाम विट्ठल माल्या (Vithal Mallya) था जो एक अरबपति थे 
  3. माल्‍या की प्रारम्‍भिक शिक्षा कोलकाता के लॉ मास्‍टीने स्‍कूल से हुई
  4. इसके बाद इन्‍होंने सेंट जेवियर कॉलेज, कोलकाता, डिग्री की पढाई पूूूूरी की थी 
  5. इन्‍होंने यूएएस के दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्‍वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन में पीएचडी की उपाधि प्राप्‍त की है 
  6. अपने पिता की मृत्यु के बाद विजय माल्‍या मात्र 28 साल के उम्र में वर्ष 1973 में यूनाइटेड ब्रेवरीज कंपनी के अध्यक्ष बन गए 
  7. इनकी दो शादियॉ हुई थी पहली शादी समीरा से की जिसके उनका एक बेटा सिद्धार्थ है
  8. और इनकी दूसरी शादी रेख माल्या से हुई जिससे उनकी दो बेटियां पुत्री लीना और तान्‍या माल्‍या हैं
  9. विजय माल्‍या ने पहली बार 2002 में कर्नाटक (Karnataka) विधानसभा से निर्दलीय उम्‍मीदवार के रूप में विधानसभा सदस्‍य चुने गए 
  10. विजय माल्‍या ने किंगफिशर एयरलाइंस की स्थापना वर्ष 2005 में की थी 
  11. किंगफिशर एयरलाइंस को अक्टूबर 2012 में बंद कर दिया गया था 
  12. विजय माल्‍या को दुनिया भर के अमीर लोगों में "किंग ऑफ गुड टाइम" के नाम से जाना जाता है 
  13. विजय माल्या दुनिया की सबसे बड़ी शराब बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड स्प्रिट्स के भी चेयरमैन रहे हैं 
  14. माल्‍या का शाही जिन्‍दगी जीने का शौक है 
  15. विजय माल्‍या को फ्रांस का सबसे प्रसिद्ध अवार्ड “Officer De La Legion D’Honneur” दिया जा चुका है 
  16. माल्‍या टीपू सुल्‍तान की तलवार और महात्‍मा गांधी से जुडी बस्‍तुओं को भारत बापस लेकर आये थे 
  17. इन्‍होंने टीपू सुल्‍तान की तलवार को वर्ष 2004 में 1,66,76,025 रुपए में और वर्ष 2009 में न्यूयॉर्क की नीलामी में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के सामानों को 1.8 मिलियन अमेरिकी डाॅलर में खरीदी था 
Tag - Vijay Mallya, What exactly is the Vijay Mallya case, Where is Vijay Mallya, All you need to know about Vijay Mallya's, Everything you want to know about Vijay Mallya,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें