गुड फ्राइडे (Good Friday) ईस्‍टर संडे (Easter Sunday) से पहले पडने वाले शुक्रवार को कहते हैं इस दिन ईसा मसीह को सूली पर चढाया गया था तो आइये जानें क्‍या है गुड फ्राइडे - Know what is good friday

Know what is Good Friday

जानें क्‍या है गुड फ्राइडे - Know what is Good Friday

इस दिन ईसा मसीह (Jesus Christ) को सूली पर चढाया गया था और उन्‍हें सूली पर इस लिए चढाया गया था क्‍योंकि वे लोगों को घूम-घूमकर मानवता और शांति का संदेश देने लगे थे और वे अपने आप को ईश्‍वर का पुत्र कहते थे उन्‍होंने अपने संदेशों में धर्म के नाम पर अंधविश्वास फैलाने वाले लोगों को मानव जाति का शत्रु बताया उनके संदेशों से परेशान होकर धर्मगुरुओं ने रोम के शासक को पिलातुस के कान भरने शुरू कर दिये जिसके फलस्‍वरूप ईसा मसीह पर धर्म और राज्य की अवमानना का आरोप लगा और उन्‍हें मृत्यु-दंड की सजा दी गई इन्‍हें गोलगोथा नामक एक ऊंचेे टीला पर सूली पर चढाया गया था इनके अंतिम शब्‍द थे "हे पिता! मैं अपनी आत्मा को तेरे हाथों सौंपता हूं" गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे भी कहा जाता है इस दिन ईसाई धर्म के अनुयायी गिरजाघर जाकर प्रभु यीशु को याद करते हैं और इस दिन चर्च में घंटा नहीं बजाया जाता बल्कि उसके बदले लकडी के खटखटे से आवाज की जाती है 

Tag - What is Good Friday, Good Friday 2017, What's So Good about Good Friday, how is good friday celebrated, good friday in hindi


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें