सबसे पहली बार बुलेट ट्रेन जापान में 1964 चलाई गई थी क्‍योंं‍कि इस ट्रेन की बनाबट गाेली जैसी थी इसलिए इसका नाम बुलेट ट्रेन (Bullet Train) रखा गया दुनिया की सबसे तेज चलने वाली बुलेट ट्रेन फ्रांस में हैं पहियों पर चलने वाली यह बुलेट ट्रेन 357.2 मील प्रति घंटे के हिसाब से दौड़ती है ऐसा माना जाता है कि बलेट ट्रेन में यात्रा करना काफी सुरक्षित होती है जापान में 10 अरब से अधिक यात्री हाई-स्पीड रेल पर यात्रा की है, लेकिन आज तक इनमें कोई भी दुर्घटना में मृत्यु का शिकार नहीं हुआ है तो अब हम जानें भारत में चलने वाली बुलेट ट्रेन के बारे में  - Know about the Bullet Train Running in India

Know about the Bullet Train Running in India

हाल में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी (Mr. Narendra Modi) और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने गुरुवार यानि 14 सितंबर 2017 को साबरमती रेलवे स्टेशन के पास एथलेटिक स्टेडियम में अहमदाबाद से मुुम्‍बई के बीच भारत की पहली बुलेट ट्रेन चलानेे का प्रस्‍ताव की नींव रखी है 

जानें भारत में चलने वाली बुलेट ट्रेन के बारे में  - Know about the Bullet Train Running in India

  • भारत में चलने वाली बुलेट ट्रेन की रफ्तार 350 किलो मीटर होगी 
  • इस प्रोजेक्‍ट को बनने में 110000 करोड रूपये का खर्च आयेगा 
  • इस प्रोजेक्‍ट को पूरा करने के‍ लिए जापान से 88000 करोड रूपये का कार्ज लिया जायेगा 
  • शुरूआत में 24 ट्रेन जापान से मंगाई जाऐंगी और इसके बाद इन्‍हें भारत में ही बनाया जाऐगा 
  • आप इस ट्रेन के सफर का आनंद देश के 75वें स्‍वतंत्रता दिवस यनि वर्ष 2022 को उठा सकते हैं  
  • बुलेट ट्रेन का रूट साबरमती रेलवे स्टेशन से लेकर मुंबई - बांद्रा - कुर्ला कॉम्पलेक्स तक रखा गया है 
  • यह रूट 508 किलोमीटर लंबा है 
  • फिलहाल मुम्‍बई से अहमदाबाद जाने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है बहीं बुलेट ट्रेन की सहायता से यह सफर 3 घंटे में तय कर लिया जाऐगा
  • बुलेट ट्रेन 21 किलोमीटर लंबी सुरंग से गुजरेगी इस 21 किलोमीटर में से ठाणे और वसई के बीच 7 किमी की दूरी समंदर के नीचे पूरी करेगी 
  • इस ट्रेन के रूट पर 12 स्‍टेशन बंद्रा कुर्ला, ठाणे, विरार, भोइसर, वापी, बिलिमोर, सूरत, भरूच, बडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, और साबरमती होगे 
  • शुरूआत मेें यह ट्रेन मात्र चार स्‍टेेेशन अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और मुंबई पर ही रुकेगी
  • फिलहान शुरूआत में एक ट्रेेेन में 750 यात्रि‍यों को बैठने की सुविधा होगी 
  • यह ट्रेन में सभी यात्रि‍यों को इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाऐगी  
  • .यह ट्रेन पूरी तरह से एयर कंडीशनर होगी 
Tag - India's first bullet train project, All you need to know about India's first bullet train, Bullet train project Narendra Modi Shinzo Abe, High-speed rail in India, India's bullet train

Post a Comment

  1. आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन ’हिन्दी ध्वजा फहराने का, दिल में एक अरमान रहे - ब्लॉग बुलेटिन’ में शामिल किया गया है.... आपके सादर संज्ञान की प्रतीक्षा रहेगी..... आभार...

    ReplyDelete

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें