भारत में वाद्ययंत्रों का इतिहास काफी पुराना है संगीत के क्षेत्र में वाद्ययंत्रों की अपनी एक भूमिका है भारत के वाद्ययंत्रों को बजाने में बहुत से लोगों ने महारथ हासिल किया है तो आइये जानते हैं भारत के प्रमुख वाद्ययंत्र और उनके वादकों की सूची - List of Musical Instruments and their Players

List of Musical Instruments and their Players

भारत के प्रमुख वाद्ययंत्र और उनके वादकों की सूची - List of Musical Instruments and their Players


क्र.सं.

वाद्ययंत्र

वादक

1 बॉसुरी हरिप्रसाद चौरसिया, पन्‍नालाल घोष, वी.कुॅजमणि
एन.नीला, आदि 
2 सितार निखिल बनर्जी, पंडित रविशंकर, विलायत खॉ,
बंदे हसन, शाहिद परवेज, उमाशंकर मिश्र आदि 
3 तबला लतीफ खॉ, जाकिर हुसैन, अल्‍ला रक्‍खा खॉ, सुखविन्‍दर सिंह,
गुदई महाराज, फैय्याज खॉ आदि 
4 सरोद अली अकबर खॉ, अमजद अली खॉ, अलाउद्दीन खॉ,
हाफिज खॉ, विश्‍वजीत राय चौधरी आदि  
5 शहनाई  दयाशंकर, बिस्मिल्‍ला खॉ, जगन्‍नाथ अली अहमद हुसैन खॉ 
6 वायलिन विष्‍णु गोविद जोग, डॉ एन. राजन, एल. सुब्रह्मण्‍यम,
संगीता राजन, कुनक्‍कडी बैद्यनाथन आदि 
7 वीणा बदरूदीन डागर, कल्‍याण कृष्‍ण भागवतार,एस.बालचन्‍द्रम
बी० दोरोस्‍वामी आदि 
8 संतूर भजन सोपोरी, शिवकुमार शर्मा आदि 
9 पखावज गोपाल दास, उस्‍ताद रहमान खॉ, छत्रपति सिंह आदि 
10 रूद्रवीणा  असद अली खॉ, उस्‍ताद सादिक अली खॉ आदि 
11 मृदंग पालधार रधु, ठाकुर भीकम सिंह, डॉ जगदीश सिंह आदि 
12 सारंगी उस्‍ताद बिन्‍दु खॉ, माधव प्रसाद आदि 
13 सिम्‍झनी जुबिन मेहता  
14 नादस्‍वरम् राजरत्‍न पिल्‍लई, शेख चिन्‍ना मौलाना, आदि 


Tag - List of Famous Indian Musical Instrument players, Indian Music Instrument Players List, List of Famous Indian Musical Instrument players, Instruments in Indian classical music, 

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें