अभिमन्‍यु भारद्वाज 3:40:00 AM A+ A- Print Email
जानें क्‍या होता है अस्थि मज्‍जा - Know about Bone Marrow - ठोस हड्डियॉ बीच में खोखली होती हैंं इन खाली स्‍थानों को मज्‍जा गुहा कहते हैं इसी मज्‍जा गुहा मेें वाहिकायुक्‍त ऊतक भरे रहते हैं जिन्‍हें अस्थि मज्‍जा (Bone Marrow) कहते हैं तो आइये जानते हैं जानें क्‍या होता है अस्थि मज्‍जा - Know about Bone Marrow

जानें क्‍या होता है अस्थि मज्‍जा - Know about Bone Marrow

यह भी पढें - जानें मानव शरीर के कंकाल के बारे में

अस्थि मज्‍जा दो प्रकार केे होते हैं



  1. लाल अस्थि मज्‍जा
  2. पीत अस्थि मज्‍जा

अस्थि के मध्‍य भाग में मज्‍जा पीले रंग की होती है इसी कारण इसे पीत अस्थि मज्‍जा (Yellow bone marrow) कहते हैं अस्थि के सिरों की मज्‍जा रक्‍त वाहिनियों की अत्‍यधिक उपस्थिति के कारण लाल दिखाई देती है जिन्‍हें लाल अस्थि मज्‍जा (red bone marrow) कहा जाता है लाल अस्‍ि‍थ मज्‍‍‍‍जा ही परिवर्तित होकर पीत अस्थि मज्‍जा का निर्माण करती हैं

अस्थि मज्‍जा केे कार्य (Functions of Bone Marrow)

  • लाल रक्‍त कोशिकाओं तथा उनमें स्थित हीमोग्‍लोबिन का निर्माण अस्थि मज्‍जा में ही होता है
  • श्‍वेत रक्‍त कोशिकाओं का निर्माण भी अस्थि मज्‍जा मेें ही होता है
  • प्‍लेटलेट्स का निर्माण भी अस्थि मज्‍जा में ही होता है
  • अस्थि मज्‍जा में जालीय अंत:कला कोशिकाऍ होते हैं जो एन्‍टीबॉडी का निर्माण करते हैं तथा शरीर को विभिन्‍न रोगों से सुरक्षा प्रदान करते हैं

Tag - Bone marrow, What is a Bone Marrow, Things You Need to Know About Bone Marrow, bone marrow function,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें