अभिमन्‍यु भारद्वाज 4:35:00 PM A+ A- Print Email
जानें क्‍या है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट – know What is High Security Number Plate - अगर आपके आप मोटरसाइकिल या कार है तो आपको हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है क्‍योंकि अगर आपके वाहन पर हाई हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट नहींं लगाई है तो आपको जुर्माने के साथ-साथ जेल भी हो सकती है तो आइये जानते हैं क्‍या है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट – What is High Security Number Plate

क्‍या है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट – What is High Security Number Plate

यह भी पढें - उत्‍तर प्रदेश के वाहन पंजीकरण संख्या कोड

  • देश के एक नया कानून मुताविक वाहनों में अब आम रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट नहीं बल्कि हाई सिक्‍यूरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट लगायें जायेंगे
  • वर्ष 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का आदेश दिया था
  • यह परिवहन विभाग द्वारा जारी एक एल्‍मुनियम का नंबर प्‍लेट होगा
  • इस नंबर प्‍लेट पर एक होलोग्राम लगा होगा जिसपर एक चक्र बना होगा
  • यह होलोग्राम एक ऐसा स्टीकर होगा जिस पर वाहन के इंजन और चेसिस नंबर अंकित होगा
  • इसके अलावा हर प्‍लेट पर 7 अंकों का एक यूनीक लेजर कोड होगा जो कि हर वाहन के नंबर प्‍लेट पर अलग-अलग होगा
  • इस नंबर प्‍लेट पर आपके वाहन का जो रजिस्‍टेशन नंबर होगा वह प्रेसर मशीन से लिखा गया होगा जो कि प्‍लेट पर उभरा हुआ दिखेगा
  • इस नंबर प्‍लेट पर जो अंक और अक्षर अंकित होगें उस पर भी आईएनडी लिखा दिखेगा
  • इस नंबर प्‍लेट को आपके वाहन से परिवहन विभाग स्‍नैप लॉक की सहायता से जोड देगा
  • यह एक विशेष का लॉक होगा जिसकी सहायता से अगर नंबर प्‍लेट वाहन के साथ जुड गया तो उसे अलग नहीं किया जा सकता
  • इस नंबर प्‍लेट को प्राप्‍त करने के लिए आपको अपने स्‍थानीय आरटीाओ कार्यालय पर जाना होगा
  • वहॉ आपको अपने वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का शुुुुल्क जमा कराना होगा
  • आपको यह नंबर प्‍लेट 48 घंंटो के अंदर जारी कर दिया जाऐगा
  • अगर आपके पास कोई पुरानी मोटरसाइकिल या कार है तो 13 अक्‍टूबर 2018 से पहले आरटीओ ऑफिर जाकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • अगर आप कोई नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको चिन्‍ता करने की आवश्‍यकता नहीं है क्‍योंकि अब नये वाहन के साथ पहले से ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट दिया जा रहा है
  • अगर 1 जनवरी 2019 से वाद आपकी गाडी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं हुई तो आप पर जुर्माना या आपको जेल हो सकती या दोनों हो सकती हैं

Tag - Vehicle registration plates of India, What are benefit of high security registration plates in India, High security registration plates to be mandatory from January 1, 2019, High security registration plate, high security number plate india

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें