अभिमन्‍यु भारद्वाज 4:07:00 AM A+ A- Print Email
जानें क्‍या अंतर होता है CBI और CID में - difference between CID and CBI - आपने कई बार CBI और CID का नाम तो सुना ही होगा और आपको ये भी पता होगा कि दोनों ही जांच एजेंसी हैं सीबीआई और सीआईडी का काम लगभग एक जैसा होता है लेकिन कई मायनों में यह अलग अलग होती है तो आइये जानें क्‍या अंतर होता है CBI और CID में - what is the difference between CID and CBI

जानें क्‍या अंतर होता है CBI और CID में - difference between CID and CBI

जानें क्‍या अंतर होता है CBI और CID में - what is the difference between CID and CBI

यह भी पढें - जानें राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रगान के अंतर के बारे में

CID ( Crime Investigation Department )

  • इसका पूूरा नाम अपराध जांच विभाग (Crime Investigation Department) है
  • यह राज्य सरकार के आदेश पर काम करती है
  • यह किसी एक प्रदेश में पुलिस का जांच और खुफिया विभाग होता है
  • इस विभाग को हत्या, दंगा, अपहरण, चोरी इत्यादि की जाँच के काम सौंपे जाते हैं
  • इसकी स्‍थापना ब्रिटिश सरकार द्वारा 1902 में की गई थी
  • इस जॉच एजेंसी के काम करने का क्षेत्र एक राज्‍य होता है

CBI (Central Bureau of Investigation)

  • इसका पूूरा नाम केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) है
  • इसको केंद्र सरकार हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से आदेश मिलता है
  • यह भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर होने वाले अपराधों जैसे हत्या, घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों और राष्ट्रीय हितों से संबंधित अपराधों की जांच करती है
  • इसकी स्‍थापना वर्ष 1941 में की गई थी
  • वर्ष 1963 में इसे CBI नाम दिया गया था
  • इसके कार्य करने का क्षेत्र पूरा देश और विदेश तक होता है

तो अब आप समक्ष गये होगों कि सीबीआई और सीआईडी में क्‍या अंतर है आशा है ये जानकारी आपको जरूर अच्‍छी लगी होगी इस जानकारी को अपने दोस्‍तों केे साथ जरूर शेयर करें

Tag - Know the difference between CBI and CID, Difference Between CID and CBI |Difference Between, cbi full form, cid full form,


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें