अभिमन्‍यु भारद्वाज 12:30:00 PM A+ A- Print Email
सुषमा स्वराज का जीवन परिचय - Biography of Sushma Swaraj in hindi - सुषमा स्‍वराज भारत की पूर्व विदेश मंत्री और एक भारतीय महिला राजनीतिज्ञ थीं वे वर्ष 2009 में भारत की भारतीय जनता पार्टी द्वारा संसद में विपक्ष की नेता चुनी गयी थीं 6 अगस्‍त को उनका निधन हो गया इन्‍हें 6 अगस्‍त को हर्ट अटैक आया था जिसके चलते उन्‍हें दिल्‍ली के एम्‍स अस्‍पताल में भर्ती करया गया था जहॉ इलाज के चलते 67 साल की आयु में रात 11 बजे के करीब उनका निधन हो गया तो आइये जानते हैं सुषमा स्वराज का जीवन परिचय - biography of sushma swaraj in hindi

सुषमा स्वराज का जीवन परिचय - Biography of Sushma Swaraj in hindi

सुषमा स्वराज के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about Sushma Swaraj 

  • इनका जन्‍म 14 फ़रवरी, 1952 को हरियाणा की अंबाला छावनी में हुआ था 
  • इनके पिता का नाम श्री हरदेव शर्मा तथा माता का नाम श्रीमती लक्ष्मी देवी था 
  • इन्‍होंने अम्बाला के सनातन धर्म कॉलेज से संस्कृत तथा राजनीति विज्ञान में स्नातक किया था 
  • सुषमा स्वराज ने चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय के कानून विभाग से एलएलबी की डिग्री हासिल की थी 
  • पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पहले जयप्रकाश नारायण के आन्दोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था 
  • इन्‍होंने 1973 में भारतीय सर्वोच्च न्यायलय में अधिवक्ता के पद पर भी कार्य किया था 
  • 13 जुलाई 1974 को उनका विवाह स्वराज कौशल के साथ हुआ
  • इनके पति कौशल बाद में छह साल तक राज्यसभा में सांसद रहे और इसके अतिरिक्त वे मिजोरम प्रदेश के राज्यपाल भी रहे
  • सुषमा जी वर्ष 1970 से राजनीति में शामिल हुईं, उन्होंने एबीवीपी के साथ मिलकर अपने ही राज्य हरियाणा से अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत की
  • सुषमा स्वराज जी सन 1977 से 1982 तक हरियाणा विधानसभा की सदस्य रही थी
  • ये दोबारा सन 1987 से 1990 तक हरियाणा विधानसभा की सदस्य बनी थीं 
  • इन्‍होंने जुलाई सन 1977 में हरियाणा में जनता पार्टी की सरकार में मजदूर और रोजगार विभाग में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी 
  • इसके बाद सन 1987 से सन 1990 की अवधि के दौरान सुषमा जी भारतीय जनता पार्टी एवं लोक दल के गठबंधन वाली सरकार में हरियाणा की शिक्षा, खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री बनी थी 
  • ये अप्रैल 1990 में राज्य सभा की सदस्य के लिए चुनी गई थीं 
  • ये 1996 के लोकसभा चुनाव में वह पहली बार जीतीं और 13 दिन की वाजपेयी सरकार में सूचना व् प्रसारण मंत्री बनायीं गयीं
  • इसके ठीक 2 साल बाद 1998 में सुषमा जी को फिर से लोकसभा सदस्य के लिए चुना गया
  • इस बार इन्हें दूरसंचार मंत्रालय के अलावा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार सौंपने के लिए शपथ दिलाई गई
  • सन 1998 का अक्टूबर माह सुषमा जी दिल्ली की पहली मुख्यमंत्री नियुक्त हुई थीं 
  • सन 2000 से सन 2006 तक सुषमा जी यूपी की राज्यसभा सदस्य के रूप में सांसद बनी
  • इस दौरान भी वे सूचना और प्रसारण मंत्री बनी और इस पद पर वे सन 2003 तक कार्यरत थी
  • ये सन 2003 से 2004 तक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और संसदीय मंत्री बनी
  • अप्रैल 2006 में स्वराज को मध्य प्रदेश राज्य से राज्यसभा में तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से निर्वाचित किया गया
  • इसके बाद 21 दिसंबर 2009 को लालकृष्ण आडवाणी की जगह 15वीं लोकसभा में सुषमा स्वराज विपक्ष की नेता बनी 
  • वर्ष 2014 में वे विदिशा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से दोबारा लोकसभा की सांसद निर्वाचित हुई और उन्हें भारत की पहली महिला विदेश मंत्री होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ 
  • सुषमा स्‍वराज जी ने खराब स्वास्थ्य के चलते 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था 
  • 6 अगस्‍त 2019 को 67 साल की उम्र में उनका निधन हो जाने के बाद 7 अगस्‍त 2019 को शाम 4 बजे उनके पार्थिव शरीर का लोधी रोड स्थित विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार होगा 
Tag - Sushma Swaraj Profile, sushma swaraj family, sushma swaraj latest news in hindi, swaraj kaushal, sushma swaraj husband, Sushma Swaraj Death, Sushma Swaraj age

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें