अभिमन्‍यु भारद्वाज 6:30:00 PM A+ A- Print Email
क्‍या होती है महामारी कैसे होती है इसकी घोषणा - What is an epidemic - जैसा कि हम जानते हैं कोरोना वायरस ((Coronavirus disease - COVID-19)) से पूरी दुनियॉ में तहलका मचा रखा है दुनियॉभर में लगभग 114 देश इस वायरस की चपेट में हैं इस वायरस की चपेट में आने से लगभग 4500 लोग अपनी जान गवा चुके हैं और लगभग 119000 लोग इसकी चपेट में हैं इस बिमारी को महामारी घोषित किया गया है पर क्‍या आप जानते हैं क्‍या है होती है महामारी कैसे होती है इसकी घोषणा अगर नहीं तो आइये जानते हैं क्‍या है होती है महामारी कैसे होती है इसकी घोषणा - What is an epidemic 

क्‍या होती है महामारी कैसे होती है इसकी घोषणा - What is an epidemic

क्‍या है होती है महामारी कैसे होती है इसकी घोषणा - What is an epidemic

वह बीमारी जो दुनिया भर में फैल जाती है उसे पैनडेमिक या महामारी कहते हैं जबकि एपिडेमिक किसी एक देश, राज्य, क्षेत्र या सीमा तक सीमित होती है जब कोई बिमारी इतनी भयानक हो गई हो कि उसके लक्षणों या प्रकृति में कोई बड़ा बदलाव नहीं हो जाता है और वह किसी एक देश या सीमा तक सीमित न रही हो और दुनिया के कई देशों में बड़े पैमाने पर फैलने लगती है तो उसको उस बिमारी को महामारी घोषित किया जाता है

कैसे घोषित होती है महामारी - How is an epidemic declared

महामारी की घोषणा WHO (world health organization) द्वारा की जाती है साथ ही यह भी ध्यान रखा जाता है कि महामारी घोषित होने के बाद कोई अनावश्यक खौफ या डर की स्थिति पैदा न हो जाए जब कई देशों में स्थानीय स्तर पर आपस में लोगों के बीच बीमारी लगातार फैलने लगती है तब ही उसको महामारी घोषित किया जाता है जैसे साल 1918 से 1920 तक फैले स्पैनिश फ्लू को महामारी घोषित किया गया था क्योंकि इससे कई देशों में बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए थे इससे करोड़ों मौत हो गई थी वहीं 2014-15 में फैले इबोला को एपिडेमिक घोषित किया गया क्योंकि यह बीमारी लाइबेरिया और उसके पश्चिम अफ्रीका के कुछ पड़ोसी देशों में फैली थी महामारी घोषित होने के बाद यह सरकार के लिए एक तरह अलर्ट का काम करता है सरकार और हेल्थ सिस्टम को बीमारी से निपटने के लिए विशेष तैयारी करनी पड़ती है

Tag - Epidemic vs. Pandemic, types of epidemics, epidemic definition,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें