अभिमन्‍यु भारद्वाज 3:58:00 AM A+ A- Print Email
सुशांत सिंह राजपूत भारतीय टीवी कलाकार (TV personality) और फिल्‍म अभिनेता (film star) थे उन्‍होंने किस देश में है मेरा दिल नामक धारावाहिक से काम शुरू किया था 14 जून 2020 को मुम्‍बई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है तो आइये जानें कौन थे सुशांत सिंह राजपूत - Know who was Sushant Singh Rajput

जानें कौन थे सुशांत सिंह राजपूत - Know who was Sushant Singh Rajput

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का जन्‍म बिहार(Bihar) के पटना में 21 जनवरी 1986 को हुआ था इनके पिता केके सिंह एक सरकारी अफसर थे वर्ष 2002 में इनकी मॉ का देहान्‍त हो गया था इनके अलावा इनके परिवार में इनकी चार बडी बहनें भी हैं इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा को सेंट लॉरेंस हाई स्कूल (St. Lawrence High School) पटना (Patna) और दिल्ली (Delhi) के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से प्राप्त की है इन्होंने दिल्ली के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग (mechanical Engineering) की डिग्री हासिल की थी

सुशांत सिंह का करियर (Sushant Singh's career)

सुशांत (Sushant) के करियर की शुरूआत बैकअप डांसर (Backup dancer) के रूप में हुई थी जिस समय ये दिल्‍ली (Delhi) में पढाई कर रहे थे तभी इन्‍होंने शियामक दावर (Shiamak Davar) के डांस क्लास में दाखिला लिया था और कुछ महीनो के भीतर उन्हें दावर के अच्छे डांस ग्रुप में शामिल किया गया 2005 में जो 51 वा फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह (Filmfare Awards) हुआ था और इसमें इन्‍होंने बैकग्राउंड डांसर (Background dancer) के ग्रुप में सुशांत राजपूत भी दिखे थे इसके बाद 2006 में कॉमनवेल्थ क्रीडा स्पर्धा (Commonwealth sports event) जिसका आयोजन ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) में हुआ था इसमें हुऐ सांस्कृतिक कार्यक्रमों (Cultural events) में भी ये शामिल हुऐ थे इसके बाद ये पढाई छोडकर पूरी तरह से डासिंग और एक्टिंग पर ध्यान देना शुरू कर दिया था क्‍योंकि ये पूरी तरह से पर्दे पर करने का मन बना चु‍के थे तो अपने सपने को पूरा करने के लिए सुशांत मुंबई चले गए
मुम्‍बई पहुॅच कर इन्‍होंने Nadira babbar के ‘एकजुट’ थिएटर (Theater) में ढाई साल काम किया उस दौरान उन्होंने टीवी पर नेस्ले मंच के विज्ञापन (Nestlé stage ads) में काम किया वो विज्ञापन पुरे देश में बहुत मशहूर हो गया था इसके बाद 2008 में सबसे पहले Balaji Telefilms की कास्टिंग टीम ने इन्‍हें नोटिस किया जिसके बाद उनके करियर की शुरूआत ‘Kis Desh Mein Hai Mera Dil’ नामक Serial से हुई लेकिन Zee TV का शो ‘Pavitr Rishta’ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ सुशांत सिंह ने वर्ष 2008 से 2016 तक कुल 6 टीवी सीरियल के लिए काम किया जिनके नाम इस प्रकार हैं. Kis Desh Mein Hai Mera Dil , Jara Nach Ke Dikha Dance Show , Jhalak Dikhalaaja 4, Pavitr Rishta, CID और Kumkum Bhagya शामिल हैं
लेकिन जून 2009 से सुशांत सिंह राजपूत ने Pavitr Rishta Serial में एक बहुत ही समझदार और गंभीर मानव देशमुख का किरदार निभाया था इस सीरियल में बेहतरीन किरदार निभाया था इस सीरियल में उन्होंने जो किरदार निभाया उसके लिए उन्हें Best Actor Award दिया गया और साथ ही Most famous actor award से भी सम्म्नानित किया गया था मई 2010 में ये ‘Jara Nachake Dikha 2’ डांस रियलिटी शो में भी नजर आये थे और दिसम्‍बर 2010 में ‘Jhalak Dikhala Ja 4’ Dance reality show में भी हिस्सा लिया था

सुशांत सिंह का फिल्‍मी करियर (Sushant Singh's film career)

इसके बाद सुशांत ने फिल्मों का रूख कर लिया और ‘Kai Po Che’ Film से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था Abhishek Kapoor की ‘Kai Po Che’ Film में Sushant को Main character निभाने के लिए चयन भी किया गया था और उन्हें Raj Kumar Rao और Amit Sadh के साथ में काम करने का मौका भी मिला Chetan Bhagat  की Novel 3 mistakes of my life पर आधारित इस फिल्म ने Box office पर काफी अच्छी कमाई भी की थी इसके बाद मनीष शर्मा की निर्देशित फिल्‍म “Shuddh Desee Romaans” इनकी दूसरी फिल्‍म थी इस फ़िल्म का निर्माण Yash raj Flim ने किया था यह फ़िल्म लिव इन रिलेशनशिप पर आधारित थी और इसे राजस्थान के जयपुर में बनाया गया था इस फिल्‍म में Parineeti Chopra और Vani Kapoor नजर आयींं थीं
सुशांत वर्ष 2014 में आई फिल्‍म "Pk" में भी नजर आये थे इस फिल्‍म में इन्‍होंने Aamir Khan और Anushka Sharma के साथ नजर आये थे इसके बाद 2016 में Neeraj Pandey की Indian cricketer Mahendra Singh Dhoni के जीवन पर आधारित फ़िल्म ‘‘M.S. Dhoni: The Untold Story’’ फ़िल्म में सुशांत सिंह राजपूत नजर आये थे इस फिल्मे में उन्होंने Indian Batsman और टीम इंडिया के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी का अहम किरदार निभाया था 2017 में एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म के लिए उनको Best actor के अवार्ड से सम्मानित किया गया था सुशांत की Last film chhichhore थी जो वर्ष 2019 में रिलीज हुई थी सुशांत राजपूत की 2020 में भी दो फिल्‍में आने वाली थीं जो इस प्रकार है . दिल बेचारा, पानी

सुशांत सिंह राजपूत का निधन (death of sushant singh rajput)

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 June 2020 को महज 34 साल की उम्र में अपने मुम्‍बई स्थित घर Suicide कर ली उनकी Death की वजह depression बताई जा रही है

Tag - biography of sushant singh rajput, sushant singh rajput movies, Sushant Singh Rajput dead, Did you know Sushant Singh Rajput ,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें