सिद्धार्थ शुक्ला टीवी इंडस्ट्री के एक जाने-माने अभिनेता थे  सिद्धार्थ को उनकी एक्टिंग के लिए कई तरह के अवार्ड भी मिल चुके थे वे बिग बॉस सीजन 13 के विनर रह चुके हैं. हालही में एक बहुत ही चौकाने वाली खबर आई है कि इनका हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है तो आइये जाने सिद्धार्थ शुक्ला का जीवन परिचय - Siddharth Shukla Biography in Hindi 

सिद्धार्थ शुक्ला का जीवन परिचय - Siddharth Shukla Biography in Hindi


सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about Siddharth Shukla

  • सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म  12 दिसंबर 1980 को मुंबई महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था
  • इनके पिता का नाम अशोक शुक्ला एवं माता का नाम रीता शुक्ला है
  • इनके पिता पेशे से एक सिविल इंजीनियर हैं और इनकी माता एक घरेलू महिला हैं 
  • इनका परिवार मुख्य रूप से इलाहाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है
  • सिद्धार्थ की प्रारंभिक शिक्षा सेवियर हाई स्कूल फोर्ट से हुई इन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स भी किया था 
  • इन्होने अपने करियर की शुरुआत टीवी विज्ञापन में एक मॉडल के रूप में की थी
  • इन्होने टीवी इंडस्ट्री में कदम 2008 में रखा था टेलीविजन के शो “बाबुल का आंगन छूटे ना से” अपना टेलीविजन करियर शुरू किया
  • इन्होंने जाने पहचाने सीरियल “ये अजनबी और लव यू जिंदगी” इन दो टेलीविजन सीरियल में काम किया
  • सिद्धार्थ ने 2012 में कलर्स पर प्रसारित होने वाले फेमस सीरियल “बालिका वधू” में शिवराज शेखर का एक अहम किरदार निभाया था
  • सिद्धार्थ ने करण जौहर के प्रोडक्शन धर्मा के लिए “हम्टी शर्मा की दुल्हनिया” मूवी में सपोर्टिंग एक्टर का रोल प्ले किया था
  • सिद्धार्थ शुक्ला ने सन 2014 से 15 तक सावधान इंडिया को भी होस्ट किया है
  • 2014 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग परफॉर्मेंस मेल के लिए भी अवार्ड हासिल किया
  • 2017 में इन्होंने मोस्ट स्टाइलिश एक्टर के लिए भी अवार्ड मिला था
  • 2019 में यह बिग बॉस सीजन 13 में नजर आये थे जिन्होंने बिग बॉस 2019 को जीत भी लिया
  • सिद्धार्थ शुक्ला न्यू ईयर पर मुंबई की सड़कों पर शराब पीकर कार ड्राइव कर रहे थे और ट्रैफिक पुलिस ने इनके ऊपर 2000 रूपए का फाइन भी लगाया था और इनका लाइसेंस भी जप्त कर लिया था
  • सिद्धार्थ शुल्क का 40 वर्ष की उम्र में 2 अगस्त 2021 को सुबह करीब 9:30 बजे हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया 
Tag - Sidharth Shukla, Siddharth Shukla Death, Some Interesting Facts To Know About Siddharth Shukla:

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें