वर्ष 2021 का नोबेल शांति पुरस्‍कार फिलीपीस की पत्रकार रेसा व रूसी पत्रकार दमित्री मुरातोव को दिया गया है उनको यह पुरस्‍कार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करने के लिए' किए गए प्रयासों के लिए दिया गया है कुल 329 उम्मीदवारों में से मारिया रेसा और दिमित्री मुराटोव को नोबेल शांति पुरस्कार 2021 के लिए चुना गया है तो आइये जानते हैं शांति के नोबेल पुरस्‍कार के बारे में - Know About the Nobel Peace Prize

शांति का नोबेल पुरस्‍कार - Nobel Prize for Peace

शांति का नोबेल पुरस्‍कार - Nobel Prize for Peace

  • यह पुरस्‍कार नोबेल फाउंडेशन द्वारा यह पुरस्कार विश्व स्तर पर शांति के लिए किए गए प्रयासों के लिए दिया जाता है
  • इस पुरस्‍कार के तहत एक करोड स्‍वीडिश क्रोनर की राशि विजेता को प्रदान की जाती है 
  • नोबेल शांति पुरस्‍कार 86 वर्ष बाद पत्रकारों को दिया गया है इससे पहले यह पुरस्‍कार 1915 में पत्रकार को दिया गया था 
  • 1901 से लेकर अब तक कुल 109 लोगों व 28 संस्‍थाओं को यह पुरस्‍कार दिया जा चुका है 
  • 19 बार किसी को भी इस पुरस्‍कार के योग्‍य नहीं माना गया 
  • यह पुरस्‍कार 69 बार किसी व्‍यक्ति या संस्‍था को एकल रूप से प्रदान किया गया है 
  • 31 बार यह पुरस्‍क‍ार 2 लोगों को संयुक्‍त रूप से तथा 2 बार यह पुरस्‍कार 3 लोगो को संयुक्‍त रूप से प्रदान किया गया है 
  • पाकिस्‍तान की मलाला यूसुफजई यह पुरस्‍कार पाने वाली सबसे कम उम्र की विजेता हैं उन्‍हें यह पुरस्‍कार वर्ष 2014 में 17 वर्ष की आयु में दिया गया था 
  • नोबेल शांति पुरस्‍कार पाने वाले सबसे अधिक उग्र व्‍यक्ति पोलैण्‍ड के जोसेफ रोटब्‍लैट थे उन्‍हें यह पुरस्‍कार वर्ष 1995 में 87 वर्ष की आयु में दिया गया था 
  • शांति का पला नोबेल पुरस्‍कार स्विटजलैण्‍ड के सामाजिक कार्यकर्ता हेनरी दुनांत थे उन्‍हें यह पुरस्‍कार 1901 में दिया गया था 
  • सर्वाधिक यह पुरस्‍कार इंटरनेशनल कमेटी ऑफ द रैड क्रॉस को तीन बार प्रदान किया गया है 
  • इस पुरस्‍कार से सम्‍मानित की जाने वाली पहली महिला आस्‍ट्रेलिया की बरथा वान शटनर थी उन्‍हें 1905 में यह पुरस्‍कार दिया गया था 
  • अब तक कुल 18 महिलाओं को ये पुरस्‍कार दिया जा चुका है 
Tag - The Nobel Peace Prize 2021, All Nobel Peace Prizes, Winners of the Nobel Prize for Peace

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें