ये तो हम जानते हैं कि हमें देश से बाहर जाने के लिए वीजा और पासपोर्ट की आवश्‍यकता होती है लेकिन भारत में भी एक ऐसा रेलवे स्‍टेशन है जहॉ जानें के लिए आपके पास वीजा और पासपोर्ट होना आवश्‍यक है अगर यहॉ पहुॅचने आपके पास वीजा नहीं मिला तो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सकती है तो आइये जानें भारतीय रेलवे स्टेशन जहां जाने के लिए चाहिए वीजा - Indian railway station where visa is required

भारतीय रेलवे स्टेशन जहां जाने के लिए चाहिए वीजा - Indian railway station where visa is required


भारतीय रेलवे स्टेशन जहां जाने के लिए चाहिए वीजा - Indian railway station where visa is required

  • अटारी पंजाब में हिंदुस्तान का आखिरी रेलवे स्टेशन है. इसके एक तरफ अमृतसर तो दूसरी तरफ लाहौर है
  • अब इस स्टेशन को अटारी श्याम सिंह स्टेशन (Atari Shyam Singh) के नाम से जाना जाता है
  • अटारी रेलवे स्टेशन से आपको ट्रेन पकडने के लिए वीजा की आवश्‍यकता होती है 
  • यहॉ से ट्रेन पकडने के लिए आपके पास पाकिस्तानी वीजा होना चाहिए अगर आपके पास वीजा नहीं है और आप स्टेशन पर पकड़े गए तो 14 फोरेन एक्‍ट के तहत आपके खिलाफ मामला दर्ज हो सकता है
  • इसी स्‍टेशन से देश की सबसे वीवीआईपी समझौता एक्‍सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जा‍ती है हालांकि समझौता एक्सप्रेस कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से बंद है
  • यह देश का पहला रेलवे स्टेशन है जहां ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए सीमा शुल्क विभाग के साथ-साथ ट्रेन में बैठे मुसाफिरों से इजाजत ली जाती है
  • इस स्‍टेशन से टिकट लेने के लिए आपके पास पासपोर्ट होना आवश्‍यक है 
  • यहॉ हर यात्री को कन्‍फर्म सीट मिलती है और हर टिकट के साथ यात्री पासपोर्ट नंबर भी लिखा जाता है 
  • सुरक्षा कारणों से यहां काफी कड़ी सिक्युरिटी रहती है 24 घंटे सिक्युरिटी कैमरा के अलावा ख़ुफ़िया एजेंसी की भी यहां नजर रहती है
  • इस रेलवे स्टेशन पर कुलियों की मनाही है मुसाफिर को अपना सामान खुद उठाना पड़ता है 
  • जिसके लिए स्पेशल ट्रालियां सभी मुसाफिरों के लिए उपलब्ध हैं
  • यहां लगे एलईडी टीवी पर आपको देशभक्ति गाने  फिल्में सुनने-देखने को मिलेंगे 
  • किसी वजह से यहां ट्रेन लेट हो जाती है तो इसके लिए दोनों देश को कई पेपर्स पर साइन करना पड़ता है
  • इस स्‍टेशन की पंजाब पुलिस  चारों तरफ पहरा देती है और यहॉ फोटोग्राफी करना मना है
  • रेलवे स्टेशन आरपीएफ, जीआरपी, बीएसएफ समेत खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों के पहरे में रहती हैं
  • पर्यटक दूर से रेलवे स्टेशन देख सकते हैं अगर रेलवे स्टेशन के अंदर जाना है तो आपको गृहमंत्रालय के अलग-अलग विभागों से इजाजत लेनी होगी
  • पाकिस्तान की तरफ से इस स्टेशन को 8 अगस्त 2019 को बंद किया गया है उस समय से ही समझौता एक्सप्रेस ट्रेन की रवानगी भी बंद कर दी गई है

Tag - To Enter This Indian Railway Station You Need Pakistan Visa, Why We Need Visa To Enter This Indian Railway Station, atari station visa 

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें