अभिमन्‍यु भारद्वाज 8:21:00 PM A+ A- Print Email
जानें क्‍या है राष्ट्रीय वयोश्री योजना - Know what is rashtriya vayoshri yojana - देश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वृद्धों को लाभ पहॅुचाने के लिए भारत सरकार ने राष्ट्रीय वयोश्री योजना का शुभारम्‍भ किया है इस योजना की घोषणा वर्ष 2015-16 के बजट में की गई थी और इस योजना का शुभारंभ आंध्र प्रदेश राज्य के नेल्लोर जिले में 1 अप्रैल, 2017 को किया गया तो आइये जानें क्‍या है राष्ट्रीय वयोश्री योजना - Know what is rashtriya vayoshri yojana

जानें क्‍या है राष्ट्रीय वयोश्री योजना - Know what is rashtriya vayoshri yojana

यह भी पढें - जानें क्‍या है उड़ान योजना
इस योजना का उद्देश्‍य गरीब वृद्ध लोगो आयु संबंधी बीमारियों से साथ होनेे वाली परेशानियों में सहायता प्रदान करना है इस योजना मेंं कम दृष्टि, कम सुनना, दांतों की हानि और गतिरोध विकलांगता से ग्रस्त वरिष्ठ नागरिकों सहारा दिया जाएगा क्‍यों‍कि इस योजना का संचालन केन्‍द्र सरकार द्वारा किया जा रहा है तो इसके लिए पूर्ण रूप से केंद्र सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा इस योजना के कार्यान्वयन के लिए अनुदान ‘वरिष्ठ नागरिक कल्याण कोष’ से मिलेगा

योजना की विशेषताऐं

  • इस योजना में लाभार्थी की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए
  • योजना मेें पंजीकरण कराते वक्‍त लाभार्थी के पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए
  • इस योजना में सभी उपकरणों का निशुल्‍क वितरण किया जाऐगा
  • प्रत्येक जिले में लाभार्थियों की पहचान राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनों द्वारा उपायुक्त/जिलाधीश की अध्यक्षता वाली कमेटी में की जाऐगी
  • ऐसा अनुमान है कि आगामी तीन वर्षों में लगभग 5,20,000 वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलने की संभावना है
  • प्रत्‍येक जिले के लाभार्थियों में 30% महिला लाभार्थी होगी

योजना मेें उपल्‍बध कराये जाने वाले उपकरण

  • चलने की छड़ी
  • बैसाखी
  • चलने का उपकरण/बैसाखी
  • तिपाई/क्वाडपोड
  • सुनने की मशीन
  • ह्वील चेयर
  • कृत्रिम दांत एवं जबड़ा
  • चश्मा

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें