अभिमन्‍यु भारद्वाज 4:59:00 AM A+ A- Print Email
जानें राष्‍ट्रीय पोषण मिशन के बारे में - Know About the National NutritionMission1 - दिसम्‍बर 2017 को कुपोषण, जन्‍म के समय बच्‍चों का वजन कम होने की समस्‍याओं से निपटारा पाने के लिए राष्‍ट्रीय पोषण मिशन की शुरूआत की है इस मिशन के लिए सरकार ने 9046 करोड रूपये को प्रावधान है तो आइये जानते हैं जानें राष्‍ट्रीय पोषण मिशन के बारे में - Know About the National Nutrition Mission

जानें राष्‍ट्रीय पोषण मिशन के बारे में - Know About the National Nutrition Mission

यह भी पढें - जानें क्‍या है आयुष्‍मान भारत योजना

  • इस मिशन को महिला और बाल विकास मंत्रालय, स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय तथा नीति आयोग द्वारा संचालित किया जाऐगा
  • सरकार का ऐसा मनना है कि 10 करोड़ से अधिक लोग इस कार्यक्रम का लाभ उठाएंगे
  • इस मिशन उद्देश्‍य छह वर्ष से कम आयु के बच्‍चों और महिलाओं के बीच कुपोषण को करना है
  • इस मिशन का मुख्‍य लक्ष्‍य रक्‍ताल्‍पता, कुपोषण तथा ठिगनापन को कम करके अल्‍प वजन वाले बच्‍चों में दो से तीन प्रतशित की कमी लाना है
  • इस मिशन के तहत आईटी आधारित उपकरणों के प्रयोग के लिए ऑगनवाडी कार्यकत्रियों को प्रोत्‍साहित करना
  • साथ ही ऑगनवाडी केन्‍द्रो पर बच्‍चों का कद मापने की प्रक्रिया को जारी रखना
  • इस मिशन का मुख्‍य लक्ष्‍य बच्‍चों में उनकी लम्‍बाई कम बढाने की समस्‍या का निवारण करना है
  • नीति आयोग के उपाध्यक्ष इस परिषद के अध्यक्ष होंगे
Tag - PM Narendra Modi to launch National Nutrition Mission, National Nutrition Strategy, Niti Aayog unveils strategy for national nutrition mission,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें