अभिमन्‍यु भारद्वाज 6:27:00 PM A+ A- Print Email
जानें क्‍या है आयुष्‍मान भारत योजना - Know What is the Ayushman Bharat Scheme - आयुष्‍मान भारत योजना Ayushman Bharat Scheme भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक स्‍वास्‍थ्‍य योजना है इस योजना की घोषणा वित्‍त मंत्री अरूण जेटली ने वर्ष 2018 के बजट में की गई और इस योजना के लिए 1200 करोड़ रुपये निर्धारित किये गए हैं तो आइये जानें क्‍या है आयुष्‍मान भारत योजना - Know What is the Ayushman Bharat Scheme

जानें क्‍या है आयुष्‍मान भारत योजना - Know What is the Ayushman Bharat Scheme

यह भी पढें - जानें क्‍या है ई अस्‍पताल योजना


  • इस योजना का उद्देश्‍य जो लोग गरीब है या गरीबी रेखा से नीचे निवास कर रह हैं उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍‍‍य संबधी सहायता प्रदान कराना है
  • इस योजना को 1 अप्रैल 2018 से पूरे देश में लागू किया जाना है
  • इस योजना में लोगों के घरों के नजदीक 1.5 लाख स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र खोले जायेंगे जहाँ असंक्रामक रोगों, मातृ-स्वास्थ्य और बाल-स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ व्यापक स्वास्थ्य देखभाल की सुविधाएं दी जायेंगी
  • आयुष्‍मान भारत योजना के अंतगर्त खोले गये केंद्र आवश्यक दवाएँ और जाँच की सुविधा भी मुफ्त में देंगे
  • इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा
  • आयुष्मान भारत योजना ट्रस्ट मॉडल या इंश्योरेंस मॉडल पर काम करेगी
  • इस योजना मेें गरीब भी टीबी और कैंसर जैसी घातक बीमारियों का इलाज आसानी से करा पायेंगें
  • इस योजना को 'मोदीकेयर' का नाम भी दिया जा रहा है
  • इस योजना के तहत व्यक्ति सिर्फ सरकारी ही नहीं बल्कि निजी अस्पतालों में भी इलाज करा सकेगा

Tag - Ayushman Bharat for a new India -2022, Union Cabinet approves Ayushman Bharat health scheme, Ayushman Bharat,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें