अभिमन्‍यु भारद्वाज 2:17:00 AM A+ A- Print Email
जानें क्‍या है कमलेश्वर गोदावरी लिफ्ट सिंचाई परियोजना - Kaleshwaram Godavarilift Irrigation Project - दुनिया की सबसे बड़ी कालेश्वरम गोदावरी लिफ्ट सिंचाई परियोजना तैयार हो गई है इस परियोजना का उद्घाटन तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र के सीएम के चंद्रशेखर राव, जगनमोहन रेड्डी और देवेंद्र फडणवीस 21 जून करेंगे तो आइये जानें कमलेश्वर गोदावरी लिफ्ट सिंचाई परियोजना के बारे में - Kaleshwaram Godavari lift irrigation project 

जानें क्‍या है कमलेश्वर गोदावरी लिफ्ट सिंचाई परियोजना - Kaleshwaram Godavari Lift Irrigation Project

जानें कमलेश्वर गोदावरी लिफ्ट सिंचाई परियोजना के बारे में - Kaleshwaram Godavari Lift Irrigation Project

  • इस परियोजना से तेलंगाना के 13 जिलों के 18 लाख एकड़ जमीन की सिंचाई की जाएगी
  • इसके अलावा राज्य का पेयजल संकट दूर हो सकेगा
  • इसके साथ ही इससे महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश के कई जिलों का भी जलसंकट दूर होगा
  • इस परियोजना, मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) और भेल के सहयोग से खड़ा हुआ है
  • लगभग 82 करोड़ रूपये की मदद से इस परियोजना को तैयार किया गया है
  • तेलंगाना के किसान लगातार सूखे के कारण हो रही आत्महत्या से निदान के लिए गोदावरी नदी के पानी को लिफ्ट करने की योजना बनी है
  • इसके लिए सतह से 330 मीटर नीचे 139 मेगावाट की क्षमता वाले दुनिया का सबसे बड़ा पंपिंग स्टेशन बनाया गया
  • इससे गोदावरी के पानी को पंप के उपयोग से प्रतिदिन 13 टीएमसी पानी को दुनिया की सबसे लंबी 14.09 किलोमीटर की सुरंग के जरिये मेडिगड्डा बैराज पहुंचाया जाएगा
  • यहां से नहरों के जरिए इसे विभिन्न सूखाग्रस्त इलाकों और शहरों को पानी भेजा जाएगा
  • इस परियोजना के तहत 13 जिलों में 145 टीएमसी क्षमता वाले 20 जलाशयों की खुदाई की गई है
  • इस परियोजना के तहत देश में पहली बार 139 मेगाबॉट क्षमता वाले पंपों का प्रयोग किया जाऐगा

Tag - World's Largest Kaleshwaram Godavari Lift Irrigation Project, kaleshwaram project cost, kaleshwaram project status

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें