अभिमन्‍यु भारद्वाज 3:37:00 AM A+ A- Print Email
जानें क्‍या है चमकी बुखार - Know what is Chamki Fever - बिहार में चमकी बुखार के कारण अब तक लगभग 100 से अधिक बच्‍चों की जान जा चुकी है डॉक्टरों के मुताबिक इस बीमारी का सबसे ज्यादा कहर बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी, बेतिया और वैशाली ज़िले में है तो आइये जानें क्‍या है "चमकी बुखार" - Know what is Chamki Fever

जानें क्‍या है चमकी बुखार - Know what is Chamki Fever

जानें क्‍या है "चमकी बुखार" - Know what is Chamki Fever

यह भी पढें - विटामिन (Vitamins) और उनकी कमी से होने वाले रोग (Diseases)

इस बुखार को मस्‍तिष्‍क ज्‍वर, दिमागी बुखार, जापानी इंसेफलाइटिस, नवकी बीमारी के नाम से भी जाना जाता है यह बीमारी अत्‍यधिक गर्मी एवं नमी के मौसम में फैलता है इस बीमारी से 1 साल से 15 साल की उम्र के बच्‍चे ज्‍यादा प्रभावित होते हैं खास बात ये है कि ये बीमारी सिर्फ बच्चों ही नहीं, बल्कि वयस्कों और बुजुर्गों को भी प्रभावित कर सकती है चिंता करने वाली बात यह है कि यदि कोई व्यक्ति एचआईवी से पीडि़त हैं तो वह भी इसकी चपेट में आ सकता हैं दरअसल हमारे मस्तिष्क में लाखों कोशिकाएं और तंत्रिकाएं होती हैं जिनके सहारे शरीर के अंग काम करते हैं जब इन कोशिकाओं में सूजन आ जाती है तो इसे ही एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम कहते हैं ये एक संक्रामक बीमारी है इस बीमारी के वायरस जब शरीर में पहुंचते हैं और खून में शामिल होते हैं तो इनका प्रजनन शुरू हो जाता है और धीरे-धीरे ये अपनी संख्या बढ़ाते जाते हैं खून के साथ बहकर ये वायरस मस्तिष्क तक पहुंच जाते हैं मस्तिष्क में पहुंचने पर ये वायरस कोशिकाओं में सूजन का कारण बनते हैं और शरीर के 'सेंट्रल नर्वस सिस्टम' को खराब कर देते हैं इसी को चमकी बुखार नाम दिया गया है

चमकी बुखार के लक्षण - Symptoms of Chamki Fever


  • लगातार तेज बुखार चढ़े रहना
  • बदन में लगातार ऐंठन होना
  • दांत पर दांत दबाए रहना
  • सुस्ती चढ़ना
  • कमजोरी की वजह से बेहोशी
  • चिउंटी काटने पर शरीर में कोई गतिविधि न होना
  • आंखों के आगे अंधेरा छा जाना

चमकी बुखार से बचाव के तरीके


  • बच्चों को झूठे व सड़े हुए फल न खाने दें
  • बच्चों को उन जगहों पर न जाने दें जहां सूअर रहते हैं
  • खाने से पहले और बाद में साबुन से हाथ धुलवाएं
  • बच्चों को रात में अच्छी तरह खाना खिलाकर सुलाएं
  • बच्चों को सिर्फ हेल्दी खाना ही खिलाएं
  • गर्मी के दिनों में बच्‍चों को ओआरएस अथवा नींबू-पानी-चीनी का घोल पिलाएं
  • पीने का पानी स्वच्छ रखें
  • बच्चों के नाखून न बढ़ने दें
  • गंदगीभरे इलाकों से दूर रखें


Tag - What is Encephalitis, Chamki Fever News

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें