अभिमन्‍यु भारद्वाज 2:47:00 AM A+ A- Print Email
यूट्यूब के बारे में कुछ रोचक तथ्य - Some interesting facts about youtube - यूट्यूब अमेरिका की एक वीडियो देखने वाली वेबसाइट है और यह आज के समय में विडियों देखने का सबसे बडा साधन है अब आप किसी भी विषय पर आप यहॉ विडियो देख सकते हैं साथ ही आप कोई भी अपना विडियो भी यहॉ अपलोड कर सकते हैं लेकिन इसके बारे में कुछ ऐसी बातें हैं जिन्‍हें शायद ही आप जानते होंगे तो आइये जानते हैं यूट्यूब के बारे में कुछ रोचक तथ्य - Some interesting facts about youtube

यूट्यूब के बारे में कुछ रोचक तथ्य - Some interesting facts about youtube


यूट्यूब के बारे में कुछ रोचक तथ्य - Some interesting facts about youtube


  • यूट्यूब को 2005 में पे पेल के तीन कर्मचारी चेड हर्ली , स्टीव चेन, और जावेद करीम ने बनाया था
  • शुरू में YouTube का नाम ‘Universal Tube & Rollforms Equipmen’ था जिसे बाद में “UTubeOnline” और आखिरकार ‘YouTube’ कर दिया गया
  • यूट्यूब पर पहली विडियो 23 अप्रैल 2005 को रात 8 बजकर 27 मिनट पर जावेद नाम के चैनल से अपलोड की गई थी
  • इस विडियो का टाइटिल था ‘Me At the Zoo’ था और यह विडियो 19 सेकंड की थी
  • यूट्यूब को बनने के सिर्फ 18 महीने के बाद ही 9 अक्टूबर 2006 को 1 अरब 65 करोड़ में खरीद लिया था
  • इस विडियो को इनके दोस्त याकोव ने सैन डिएगो के चिड़ियाघर में शूट किया था
  • वह महिला जिसने 1998 में लैरी पेज और सर्गी ब्रिन को गूगल बनाने के लिए किराए पर गैराज दिया था वही बाद में यूट्यूब की CEO बनी। इस महिला का नाम था ‘सूसन वोजसिकी’
  • यूट्यूब पर ‘Gangnam Style’ पहली ऐसी विडियो थी जिसने यूट्यूब के व्यूज गिनने वाले सिस्टम को फेल कर दिया था
  • दुनिया में 3 देश चीन, ईरान और उत्तर कोरिया में यूट्यूब बैन है
  • यूट्यूब 76 भाषाओं के साथ दुनिया के कुल 88 देशों में उपलब्ध है
  • हाल में यूट्यूब को 1.5 अरब लोग इस्तेमाल करते है और यह गूगल के बाद सबसे बड़ा सर्च इंजन है
  • यूट्यूब पर मौजूद सबसे लंबी विडियो 596 घंटे 31 मिनट 21 सेकंड की है इस विडियो का title 'The Longest Video On Youtube' है यदि आप इसे दिन-रात लगातार देखोगे तो भी 25 दिन लग जाएगे
  • यूट्यूब पर प्रतिदिन लगभग 30 मिलीयन लोग आते हैं
  • YouTube के एक बिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं जो इंटरनेट पर लगभग सभी लोगों का एक तिहाई है

Tag - Facts about YouTube, Mind-Blowing YouTube Facts, history of youtube,


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें