अभिमन्‍यु भारद्वाज 1:13:00 AM A+ A- Print Email
मोदी सरकार ने 1 फरवरी 2020 को अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया है इस बजट को देश की पहली पूर्णकालीन महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया तो आइये जानते हैं बजट 2020 के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी – Important information about Budget 2020

बजट 2020 के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी – Important information about Budget 2020



  • इस बजट के अनुसार 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्‍स नहीं देना होगा
  • किसानों की आय दोगुना करना के लक्ष्य 2022 तक तय किया जाऐगा
  • आधार के आधार पर तत्काल पैन के ऑनलाइन आबंटन को लेकर जल्दी ही व्यवस्था शुरू की जाएगी, इसके लिये कोई आवेदन फार्म भरने की जरूरत नहीं होगी
  • 11 करोड़ किसान फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाऐगा
  • खेती, मछली पालन पर जोर, कृषि को प्रतिस्पर्धात्मक बनाया जाएगा उनके लिए उन्नति लाई जाएगी
  • पानी की कमी से संबंधित कमी देश भर में गंभीर विषय 100 प्रभावित जिलों के लिए जरूरी उपाय किए जाएंगे
  • पीएम कुसुम योजना के तहत 20 लाख किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे
  • पांच करोड़ रुपये तक के कारोबार करने वाले के खातों के ऑडिट की आवश्यकता नहीं
  • महिलाओं के धन लक्ष्मी योजना शुरू की जाएगी
  • चलेगी किसानों के लिए रेल, जल्दी खराब होने वाली वस्तुएं जैसे कि दूछ मांस मछली के चलेगी
  • 2022-23 तक मत्स्य उत्पादन बढ़ाकर 200 लाख टन करने का प्रस्ताव
  • 2020-21 के लिए 15 लाख करोड़ का कृषि ऋण लक्ष्य
  • प्रधानमंत्री किसान योजना के सभी पात्र लाभार्थी केसीसी स्कीम में शामिल होंगे
  • पीपीपी मॉडल से स्टेशनों के पुर्नविकास की चार परियोजनाएं शुरू की जाएंगी
  • उड़ान स्कीम को बढ़ावा देने के लिए 100 नए वायुपत्तन कानिर्माण किया जाएगा
  • 2020-21 में परिवहन अवसंरचना के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव
  • राष्ट्रीय गैस ग्रिड को मौजूदा 16200 किमी से बढ़ाकर 27 हजार किमी तक पहुंचाने का प्रस्ताव
  • तेजस एक्सप्रेस जैसी निजी ट्रेनों को और नए रूटों पर चलाया जाएगा
  • मानव रहित रेल फाटकों को समाप्त किया गया है
  • 550 स्टेशनों पर वाईफाई को शुरू किया गया है
  • रेलवे की खाली जमीन पर सौर उर्जा उत्पादन की पहल की जाएगी
  • शिक्षा क्षेत्र के लिए लगभग 99,300 करोड़ रुपये का प्रस्ताव
  • मार्च 2021 तक 150 उच्चतर शिक्षण संस्थान शिक्षुता संबंद्ध कोर्स की शुरुआत का प्रस्ताव
  • राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय और न्यायायिक विज्ञान विश्वविद्यालय का प्रस्ताव
  • स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम के तहत इंड-सैट का एशिया और अफ्रीका में संचालन होगा
  • पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे
  • अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 85 हजार करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था
  • अनुसूचित जाति के विकास और कल्याण को आगे बढ़ाने के लिए 53700 करोड़ रुपये का प्रावधान
  • वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए 9500 करोड़ रुपये का आवंटन
  • सरकारी बैंको को मजबूत बनाने के लिए बैंकिंग विनियम अधिनियम में संशोधन किया जाएगा
  • 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में स्वच्छ हवा के लिए 4400 करोड़ रुपए का प्रवधान
  • प्रदूषण फैलाने वाले थर्मल प्लांट बंद होंगे
  • ग्राम पंचायतों को हाई स्पीड ब्रॉडबैंड से जोड़ने वाले ‘भारतनेट’ कार्यक्रम के लिए 2020-21 में 6,000 करोड़ रुपये आवंटित एक लाख ग्राम पंचायतों को इससे जोड़ा जाएगा
  • अगले तीन साल में सभी के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जाऐंगे बिजली ग्राहक को सिम कार्ड की तरह विजली वितरण कंपनी चुनने की आजादी होगी

बजट 2020 में ये चीजें हुईं महंगी - These things became expensive in budget 2020


  • सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट्स पर एक्साइज ड्यूटी बढी
  • इंपोर्टेड फुटवियर और फर्नीचर पर कस्टम ड्यूटी बढी
  • मेडिकल इक्विपमेंट के इंपोर्ट पर हेल्थ सेस बढा
  • वॉल फैन पर कस्टम ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी गयी है
  • चीनी मिटटी से बने टेबलवियर / किचनवियर या चीन सिरेमिक, लोहा मिट्टी, स्टील, तांबा पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी गई है
  • एसी-रेफ्रिजरेटर कंप्रेशर 10 फीसदी से 12 फीसदी महंगे
  • मोबाइल फोन महंगे होंगे
  • कमर्शियल व्हीकल पर कस्टम ड्यूटी 30 फीसदी से बढ़कर 40 फीसदी होगी
  • कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल पर कस्टम ड्यूटी 25 फीसदी से 40 फीसदी कर दी गई है
  • क्लिप, स्टैपल जैसे स्टेशनरी आइटम 10 से 20 फीसदी महंगे होंगे
  • खिलौने महंगे होंगे

बजट 2020 में ये चीजें हुईं सस्‍ती - These things happened in budget 2020 cheap


  • कच्‍ची चीनी
  • वानिकी पशु आधारित उत्‍पाद
  • दुना बेत
  • स्किम्‍ड दूध
  • अल्‍कोहल युक्‍त पेय पदार्थ
  • सोया फाइबर
  • सोया प्रोटीन

Tag - Budget 2020 Updates, Budget 2020 Highlights, Union Budget 2020, Budget 2020, Important information about Budget 2020


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें