अभिमन्‍यु भारद्वाज 4:38:00 PM A+ A- Print Email
जानें कोरोना वायरस के बारे में - Know about coronavirus in Hindi - आज कल ये नाम काफी सुर्खियों में है इस वायरस की चपेट में अब तक लगभग 168 देश हैं और लगभग 14 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं ये वायरस चीन से शुरू होकर अब पूरे विश्‍व में अपने पांव फैला रहा है तो आइये जानें कोरोना वायरस के बारे में - Know about coronavirus

जानें कोरोना वायरस के बारे में - Know about coronavirus in Hindi


जानें कोरोना वायरस के बारे में - Know about coronavirus in Hindi

अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीएस) के अनुसार ये वायरस जानवरों से मनुष्यों तक पहुंच जाता है यह वायरस जानवरों से इंसानों में फैलता है वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के अनुसार यह वाइरस सी-फूड से जुड़ा है और इसकी शुरुआत चाइना के हुवेई प्रांत के वुहान शहर के एक सी-फूड बाज़ार से ही हुई मानी जा रही है डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैल रहा है चीन से शुरू हुआ ये वायरस अब थाईलैंड, सिंगापुर, जापान में फैल रहा है हाल ही में इंग्लैंड में भी एक परिवार के इस वायरस की चपेट में आने की जानकारी सामने आई है इस वायरस के तेजी से फैलने के कारण भारत सरकार ने दिल्ली, मुंबई और कोलकाता हवाई अड्डों पर चीन से आने वाले पर्यटकों की एहतियातन थर्मल स्कैनर (Thermal Scanner) के जरिए जांच करने के निर्देश दिए हैं और अब भारत में बढते कोरोनावायरस केे बढते मामलोंं को देखते हुऐ भारत में 22 मार्च 2020 से संपूूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है

कोरोना वायरस के लक्षण - Symptoms of corona virus

  • सिरदर्द
  • नाक बहना
  • खांसी
  • गले में ख़राश
  • बुखार
  • अस्वस्थता का अहसास होना
  • छींक आना, अस्थमा का बिगड़ना
  • थकान महसूस करना
  • निमोनिया, फेफड़ों में सूजन

कोरोना वायरस से बचाव - Corona virus protection


  • अपने हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोएं अगर साबुन ना हो तो सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें
  • कहीं भी बाहर से आने या कुछ भी खाने से पहले अपने हाथ अच्छी तरह साफ करें
  • बीमार लोगों से दूरी बना रखें उनके बर्तन का इस्तेमाल ना करें और उन्हें छुए भी नहीं
  • घर को साफ रखें और बाहर से आने वाली चीज़ों को भी साफ करके ही घर में लाएं
  • नॉन वेज खासकर सी-फूड खाने से बचें, क्योंकि कोरोना वायरल सी-फूड से ही फैला है
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करने के बाद हाथ साफ किए बिना उन्हें अपने चेहरे और मुंह पर ना लगाएं

Tag - Coronavirus infection, how is coronavirus treated, How does the new coronavirus spread, What Is the Coronavirus, Know about coronavirus in Hindi


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें