यहूदी धर्म या यूदावाद (Judaism) विश्व के प्राचीनतम धर्मों में से है तथा दुनिया का प्रथम एकेश्वरवादी धर्म माना जाता है इस धर्म में ईश्वर और उसके नबी यानि पैग़म्बर की मान्यता प्रधान है तो आइये जानते हैं जानें यहूदी धर्म के बारे में - Know about Judaism

जानें यहूदी धर्म के बारे में - Know about Judaism

यहूदी धर्म के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी  - Important information about Judaism

  • यह धर्म करीब 4000 साल पुराना है और वर्तमान में यह इजराइल राष्‍ट्र का राजधर्म है 
  • इनके धार्मिक ग्रन्थों में तनख़, तालमुद तथा मिद्रश प्रमुख हैं 
  • यहूदी ईश्‍वर को त्रीएक के रूप में समझते हैं अर्थात परमपिता परमेश्‍वर, उनके पुत्र ईसा मसीह और पवित्र आत्‍मा 
  • इस धर्म में मूर्ती पूजा को पाप माना जाता है 
  • यहूदियों के धार्मिक स्थल को मन्दिर व प्रार्थना स्थल को सिनेगॉग कहते हैं
  • इस धर्म की शुरूआत पैगंबर अब्राहम से मानी जाती है जो ईसा से 2000 वर्ष पूर्व हुऐ थे  
  • पैगंबर अब्राहम के पहले बेटे का नाम हजरत इसहाक और दूसरे बेटे का हजरत इस्‍माईल था 
  • पैगंबर अब्राहम के पोते का नाम हजरत याकूब था 
  • याकूब का ही दूसरा नाम इजराइल था 
  • याकूब ने ही यहूदियों की 12 जातियों को मिलाकर एक सम्मिलित राष्‍ट्र इजरायल को 1948 में बनाया था 
  • दुनियॉ के सबसे पुराने धर्मों में से एक यहूदी धर्म से ही ईसाई और इस्‍लाम धर्म की उत्‍पत्ति हुई है 
  • यहूदियों की धर्मभाषा इब्रानी और यहूदी धर्मग्रंथ का नाम तनख है जो इब्रानी भाषा में लिखा गया है 
  • यहूदी धर्मग्रंथ को तालमुद या तोरा भी कहा जाता है 
  • इस धर्मग्रंथ की रचना ई.पू. 444 से लेकर ई.पू. 100 के बीच में हुई मानी जाती है 
  • इस धर्म में ईश्‍वर और उसके नबी यानि पैगम्‍बर की मान्‍यता प्रधान है  
Tag -  Facts About Jews and Judaism, All About Judaism, Interesting Facts about Judaism

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें