अभिमन्‍यु भारद्वाज 2:23:00 AM A+ A- Print Email
जानें क्‍या है भारत नेट परियोजना - Know about India Net Project - इस परियोजना केेे तहत भारत की सभी पंचायतों को हाई स्‍पीड ब्रॉडबैंड से जोडा जाऐगा इसके लिए पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (Optical fiber network) से जोड़ा जा रहा है तो आइयेे जानें क्‍या है भारत नेट परियोजना India Net Project

जानें क्‍या है भारत नेट परियोजना Know about India Net Project


  • भारत नेट परियोजना डिजीटल इंडिया का ही हिस्‍सा है
  • इस परियोजना में मार्च 2019 तक सभी ग्राम पंचायतों को हाई स्‍पीड ब्रॉडबैंड से जोडा दिया जाऐगा
  • भारत नेट परियोजना के तहत 2.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को हाई स्‍पीड ब्रॉडबैंड से जोडा दिया जाऐगा
  • जहॉ ऑप्टिकल फाइबर पहॅूचना संभव नही होगा वहॉ वायरलैस एवं सेटेलाइट का इस्‍तेमाल किया जाऐगा
  • इस परियोजना में प्रयोग किये जाने वाले सभी उत्‍पाद भारत में ही बनाये जा रहे हैं
  • इसे दो चरणों में बॉटा गया है दिसम्‍बर 2017 में इसने अपना पहला चरण पूरा कर लिया है
  • इसके पहले चरण देश के एक लाख से अधिक ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी उपलब्‍ध कराई गई है
  • इसमें स्‍कूल, स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, कौशल विकास केन्‍द्र में इंटरनेट कनेक्‍शन फ्री में प्रदान किया जाऐगा
  • इस योजना के लिए 2017-2018 के बजट में 10000 करोड रूपये का प्रावधान है
  • इस योजना के दूसरे चरण के तहत 1.5 लाख ग्राम पंचायतों को हाई स्‍पीड ब्रॉडबैंड पहॅुचाने का लक्ष्‍य है

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें