अभिमन्‍यु भारद्वाज 2:31:00 PM A+ A- Print Email
जानें कौन थीं महाश्वेता देवी - Know who was Mahashweta Devi - भारत की प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका थीं महाश्वेता जी ने कम उम्र में लेखन का शुरू किया और विभिन्न साहित्यिक पत्रिकाओं के लिए लघु कथाओं का महत्वपूर्ण योगदान दिया तो आइये जानें कौन थीं महाश्वेता देवी - Know who was Mahashweta Devi

जानें कौन थीं महाश्वेता देवी - Know who was Mahashweta Devi

  • महाश्वेता देवी जी का जन्‍म 14 जनवरी 1926 को ढाका में हुआ था
  • इनके पिता का नाम मनीष घटक और माता का नाम धारित्री देवी था
  • इनके पिता कवि और उपान्‍यासकार थे
  • इनकी प्रारम्भ्कि शिक्षा ढाका से पूरी हुई
  • और जव किशोरावस्‍था में थी तब इनका परिवार पश्चिम बंगाल में आकर रहने लगा
  • इसके बाद इन्होंने विश्वभारती विश्वविद्यालय शांतिनिकेतन से बी.ए. अंग्रेज़ी विषय के साथ किया
  • और कलकत्ता विश्वविद्यालय से भी अंग्रेज़ी भाषा में एम.ए की डिग्री प्राप्‍‍‍त की
  • इसके बाद इन्होंने एक शिक्षक और पत्रकार के रूप में अपना जीवन प्रारम्भ किया
  • अध्यापन के साथ महाश्वेता देवी जी आदिवासियों के जीवन का अध्ययन शुरू किया
  • इनका विवाह 1947 में प्रख्यात रंगकर्मी विजन भट्टाचार्य से उनका विवाह हुआ था
  • इन्‍होंने बिहार, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के आदिवासियों का जीवन उनके बीच रहकर तथा उनमें घुल-मिलकर समझा
  • महाश्वेता देवी जी ने 1973 में प्रकाशित उपन्यास ‘हजार चौरासिवें की माँ’ में उन्होंने दिखाया कि क्यों एक माँ का बेटा हिंसक विद्रोह पर उतर आता है और अंतत: उसकी हत्या हो जाती है
  • आपकी पहली उपन्यास, "नाती", 1957 में अपनी कृतियों में प्रकाशित किया गया था
  • इनकी प्रथम गद्य रचना झाँसी की रानी है जो 1956 में प्रकाशित हुआ था
  • महाश्वेता देवी को रैमन मैगसेसे पुरस्‍कार 1977 में, साहित्य अकादमी पुरस्कार 1979 में ज्ञानपीठ पुरस्कार 1996 में, पद्मश्री 1986 में तथा पद्मविभूषण 2006 में प्रदान किया गये
  • महाश्वेता देवी का निधन 28 जुलाई, 2016 को कोलकाता में हुआ था

Tag - Mahasweta Devi, things you need to know about Mahashweta Dev, Who was Mahasweta Devi?

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें