अभिमन्‍यु भारद्वाज 6:17:00 PM A+ A- Print Email
जानें देश के सबसे लंबे सड़क रेल पुल बोगिबिल ब्रिज (Bogibeel bridge) के बारे में - असम में डिब्रूगढ़ के पास ब्रह्मपुत्र नदी पर देश केे सबसे लंबी सड़क और रेल पुल का काम पूरा होने जा रहा है ऐसा अनुमान है कि यह पुल जुलाई 2018 तक बनकर तैयार हो जाऐगा तो आइये जानें देश के सबसे लंबे सड़क रेल पुल बोगिबिल ब्रिज - Information about Bogibeel bridge

जानें देश के सबसे लंबे सड़क रेल पुल बोगिबिल ब्रिज(Bogibeel bridge)

  • यह पुल असम के डिब्रूगढ़ को अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट से जोडेगा
  • इस पुल की खास बात यह है कि इस पर ट्रेन भी चलेगी और इस पर बने हाईवे पर कार और ट्रक भी दौड़ सकेंगी
  • इस पुल की लंबाई 4.94 किलोमीटर है
  • यह पुल वेल्डिंग करके बनाया गया है इस तरह का और इतना लंबा रेल और रोड पुल भारत में पहला है
  • यह भारत का पहला और एशिया का दूसरा सबसे लंबे रेलवे और रोड पुल है
  • इसके ऊपर 3 लाइन की एक सड़क है और उसके नीचे दोहरी रेल लाइन है
  • इस पुल में 42 डबल डी वेल फाउंडेशन के खंभे हैं इस वजह से भयानक बाढ़ और बड़े भूकंप के झटकों को भी ये पुल आसानी से सहन कर सकता है
  • इसका निर्माण कार्य 2002 में अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने शुरू किया था
  • यूपीए सरकार ने 2007 में इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर दिया था
  • इस पुल की अनुमानित लागत 5800 करोड़ रुपये है
  • इस पुल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर 25 दिसम्‍बर 2018 को देश के सबसे लंबा रेलवे-रोड पुल देश को समर्पित किया

Tag - Things To Know About Bogibeel, Bogibeel Bridge 2018 Construction Completed, Bogibeel Rail Bridge,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें