अभिमन्‍यु भारद्वाज 3:21:00 AM A+ A- Print Email
जानें क्‍या है मिशन इंद्रधनुष अभियान - Know about Mission Indradhanush Abhiyan - इस अभियाना की शुरूआत 25 दिसम्‍बर 2014 को सुशासन दिवस के अवसर पर हुई थी श्री मदन मोहन मालवीय जी के जन्‍म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है यह अभियान भारत सरकार के केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था तो आइये जानें क्‍या है मिशन इंद्रधनुष अभियान - Know about Mission Indradhanush Abhiyan

जानें क्‍या है मिशन इंद्रधनुष अभियान - Know about Mission Indradhanush Abhiyan

  • इस अभियान का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने किया था
  • मिशन इंद्रधनुष के तहत 2020 तक उन सभी बच्‍चों को टीकाकरण करना है जिन्‍हें टीके नहीं लेगे हैं
  • इस अभियान के तहत डिफ्थीरिया, काली खांसी, हेपेटाइटिस बी, खसरा, पोलियो, बलगम, टिटनस के टीके लगाये जाऐंगे
  • इस अभियान में सामान्य टीकाकरण कार्यक्रम के लाभ से वंचित रह गए 2 वर्ष से कम के बच्चों और सभी गर्भवती महिलाओं को इसका लाभ दिया जाए
  • अभियान के प्रथम चरण में 201 जिलों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा जहां पर लगभग 50% बच्चों को या तो टीका नहीं लगा है या आंशिक रूप से टीका लगा हुआ है
  • इस अभियान के तहत 500 से अधिक जिलों में लगभग 25 मिलियन बच्चों को टीका लगाया है
  • मिशन इंद्रधनुष के चार चरण पूरे हुए हैं जिसमें पूरे देश में 2.55 करोड़ बच्चों और 68.7 लाख गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया गया है

Tag - Mission Indradhanush, mission indradhanush in hindi, mission indradhanush vaccine schedule,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें