अभिमन्‍यु भारद्वाज 1:53:00 PM A+ A- Print Email
एटीएम मशीन पैसे देने के अलावा देती है ये सुविधाएं - ATM machine provide thisfacility apart of money - दोस्‍तो एक समय था जब हर कोई अपनी जेब में पैसे लेकर चलता था लेकिन आज के समय में हर कोई अपनी जेब में पैसे की जगह एक कार्ड लेकर चलता है जिसे हम एटीएम कार्ड कहते हैं ये एक ऐसा कार्ड है जिसकी सहायता से हम कहीं भी पैसे का लेनदेन कर सकते हैं अगर आपको पैसे की जरूरत है तो आप बस एटीएम मशीन पर जाइये और कुछ ही देर में पैसा आपके हाथ में होगा पर क्‍या आप जानते हैं एटीएम मशीन पैसा देने के साथ-साथ हमें और भी सुविधाऐं प्रदान करती है तो आइये जानते हैं एटीएम मशीन पैसे देने के अलावा देती है यह सुविधा - ATM machine provide this facility apart of money

एटीएम मशीन पैसे देने के अलावा देती है यह सुविधा - ATM machine provide this facility apart of money

ये तो हम सब जानते हैं कि एटीएम मशीन (ATM machine) से पैसे निकाल सकते हैं आपने खाते का वेलेंस जान सकते हैं और अपने खाते का स्‍टेटमैंंट ले सकते हैं लेकिन इसके साथ-साथ और कौन सी सुविधाऐं हमें मिलती है जान लेते हैंं

मोबाइल रिचार्ज की सुविधा (Mobile recharge facility)

एटीएम से आप अपना मोबाइल भी रिचार्ज कर सकते हैं जी हॉ अगर आप कहीं ऐसी जगह पर हैं जहॉ आपके फोन का इन्‍टनेट काम नहीं कर रहा है और आपके पास कोई मोबाइल रिचार्ज की दुकान नहीं है तो आप एटीएम मशीन पर जाकर भी अपना मोवाइल रिचार्ज कर सकते हैं यह सुविधा SBI के साथ कई अन्‍य बैंकों के एटीएम मशीन में यह सुविधा उपलब्‍ध है

चेक बुक की सुविधा (Check book facility) 

अगर आपको अपने खाते पर चेेक बुक चाहिए तो भी एटीएम मशीन से उसके लिए एप्‍लाई कर सकते हैं आप आपको चेेक बुक के लिए बैंक जाने की आवश्‍वता नहीं हैं यह सुविधा SBI, ICICI बैंक के एटीएम (ATM) देते हैं एटीएम मशीन से चेक बुक की अर्जी डालने पर एक हफ्ते के अंदर चेक बुक आपके रजिस्टर्ड पते पर आ जाएगी

बिल का भुगतान की सुविधा (Bill payment facility) 

 एटीएम मशीन के माध्यम से आप अपने बिजली, पानी, गैस समेत हर महीने जमा किए जाने वाले बिल का भुगतान कर सकते हैं कुछ बैंक अपने ग्राहकों को चुनिंदा कंपनियों के बिल भुगतान करने पर छूट भी देते हैं SBI के साथ कई अन्‍य बैंकों के एटीएम मशीन में यह सुविधा उपलब्‍ध है

पैसे जमा करने की सुविधा (Cash Deposit facility)  

विना बैंक जाये आप अपने  या किसी के भी खाते में पैसे जमा करा सकते हैं इस‍के लिए आपको ऐसी एटीएम मशीन पर जाना होगा जो पैसे देने के साथ-साथ पैसे जमा करने का भी कार्य करती है SBI के साथ कई अन्‍य बैंकों के एटीएम मशीन में यह सुविधा उपलब्‍ध है

रेलवे और हवाई जहाज का टिकट खरीदने की सुविधा (Railway and airplane ticket purchase facility) 

 कुछ बैंकें आपने ग्राहकों को रेलवे और एअर लाइन्स के टिकट खरीदने का विकल्प भी देते हैं इसके लिए आपके बैंक का उस एअर लाइन्स और रेलवे से करार होना जरुरी है वर्तमान समय में एसबीआई, पीएनबी और बैंक ऑफ बडौदा अपने ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध करा रही है

मोबाइल बैंकिंग रजिस्‍ट्रेशन (Mobile banking registration)  

अगर मोबाइल बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप इसके लिए एटीएम मशीन पर जाकर एप्‍लाई कर सकते हैं SBI, ICICI बैंक आदि अपने कस्‍टमर्स को इस तरह की सुविधा एटीएम (ATM) मशीन से उपलब्‍ध करा रहे हैं

FD खुलवाने की सुविधा (FD Opening Facility)  

यदि आप FD खोलना चाहते हैं तो यह सुविधा भी अब एटीएम मशीन के माध्‍यम से उपलब्‍ध कराई जा रही है हालांकि यह सुविधा अभी ICICI बैंक द्वारा ही उपलब्‍ध कराई जा रही है इसके लिए ICICI बैंक में आपका रेजिडेंट्स सेविंग्‍स या सैलरी अकाउंट होना चाहिए साथ ही उसका डेबिट कार्ड व पिन होना भी जरूरी है

दान देने की सुविधा (Donation facility) 

अगर आप किसी मंदिर या चैरिटी में दान करना चाहते हैं तो आप ये काम भी एटीएम मशीन की सहायता से कर सकते हैंं एसबीआई एटीएम आपको वैष्णो देवी, शिरडी साईंबाबा, गुरुद्वारा तख्‍त साहेब, तिरुपति, श्री जगन्‍नाथ, पलानी, रामकृष्‍ण मिशन, काशी विश्‍वनाथ, तुलजा भवानी और महालक्ष्‍मी मंदिर जैसे कई अन्‍य मंदिरों व ट्रस्‍ट को दान देने की सुविधा दे रहा है

कार्ड टू कार्ड कैश ट्रांसफर सुविधा (Card to Card Cash Transfer facility )

आप एटीएम मशीन के माध्‍यम से एक डेबिट कार्ड से दूसरे डेबिट कार्ड में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं हॉलांकि SBI कार्ड धारक एक दिन में केवल 40000 रूपये तक ही ट्रांसफर कर सकते हैं साथ ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, आंध्रा बैंक और यस बैंक अपने कस्‍टमर्स को अन्‍य बैंकों के डेबिट कार्ड में भी फंड ट्रांसफर की सुविधा एटीएम (ATM) मशीन में देते हैं

Tag - useful services provided by the ATM, Automated Teller Machine, atm facility provided by banks, importance of atm machine

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें