अभिमन्‍यु भारद्वाज 2:38:00 AM A+ A- Print Email
जानें कैसे होती है EVM से वोटों की गिनती - Know how is count votes from EVM - लोकसभा के लिए हुए चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती 23 मई को होगी और इसी दिन सभी प्रत्‍यासीयोंं के भविष्‍य का फैसला होगा इस बार लोकसभा चुनाव में EVM के साथ VVPAT को जोड़ा गया है पर क्‍या आपने कभी सोचा है EVM (Electronic Voting Machine) से वोटोंं की गिनती कैसे होती है अगर नहीं तो आइये जानें कैसे होती है EVM से वोटों की गिनती - Know how is count votes from EVM

जानें कैसे होती है EVM से वोटों की गिनती - Know how is count votes from EVM

जानें कैसे होती है EVM से वोटों की गिनती - Know how is count votes from EVM


  • मतगणना केंद्र पर चुनाव अधिकारी, मतगणनाकर्मी, प्रत्याशी और उनके एजेंट, ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी और अन्य अधिकारी मौजूद होते हैं
  • मतगणना शुरू होने से पहले चुनाव अधिकारी EVM के केस पर लगी कागज की मुहर और भीतर मौजूद EVM पर लगी मुहर की जांच करता है
  • जब अधिकारी यह सुनिश्चित कर लेता है कि EVM से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है तब वोटों की मतगणना की प्रक्रिया शुरू होती है
  • सबसे पहले डाक मतपत्रों की मतगणना होती है इसके आधे घंटे बाद ही EVM के वोटों की मतगणना शुरू होती है
  • मतगणना में EVM के CU (कंट्रोल यूनिट) के रिजल्ट बटन से वोट की गणना होगी
  • उसके बाद पांचों VVPAT के परिणाम से कंट्रोल यूनिट से मिले आंकड़ों को मिलाया जाएगा
  • इसके बाद VVPAT से निकलने वाली पर्चियों का मिलान EVM के परिणाम से किया जाऐगा ये वही पर्चियां हैं जो आपको वोट डालते समय EVM के दाईं तरफ से निकलती दिखाई दी थीं
  • एक बार में अधिकतम 14 EVM की मतगणना की जाती है
  • EVM के रिजल्ट बटन को दबाने पर जो संख्या उभरती है उसे फॉर्म नंबर 17-C में दर्ज करना होता है। इस फॉर्म पर फिर उम्मीदवारों के एजेंट दस्तखत करते हैं
  • इसके बाद फॉर्म नंबर 17-C को रिटर्निंग ऑफिसर को सौंप दिया जाता है
  • इस नतीजे को हर राउंड के बाद ब्लैक बोर्ड पर दर्ज किया जाता है और लॉउडस्पीकर की मदद से उसकी घोषणा भी होती है
  • हर राउंड के बाद नतीजो के बारे मे राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सूचना दी जाती है
  • अगर EVM और VVPAT की सख्‍या में अंतर आता है तो वीवीपैट की संख्या को ही अंतिम माना जाएगा

Tag - Electronic voting in India, Electronic Voting Machine, voting machine 2024, describe the process of counting of votes in india, lok sabha election 2024

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें