अभिमन्‍यु भारद्वाज 2:41:00 AM A+ A- Print Email
आर्जेंटीना दक्षिण अमेरिका में स्थित एक देश है क्षेत्रफल एवं जनसंख्या की दृष्टि से दक्षिणी अमरीका का ब्राजील देश के बाद दूसरा विशालतम देश है तेा आइये जानें अर्जेंटीना एक नजर में – Brief Information About Argentina in Hindi

अर्जेंटीना एक नजर में – Brief Information About Argentina in Hindi

अर्जेंटीना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information about the Argentina

यह भी पढें - ऑस्‍ट्रेलिया एक नजर में

  • अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स है
  • अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में 13 million लोग रहते है और ये शहर दुनिया के सबसे बड़े शहरी क्षेत्रों में से एक है
  • अर्जेंटीना शब्द लैटिन भाषा के शब्द स्लिवर 'अरेंजेंटम' से आया है
  • अर्जेंटीना की आधिकारिक भाषा स्पैनिश है लेकिन पूरे देश में कई अन्य भाषाएँ बोली जाती हैं
  • इसके पडोसी देश चिली, ब्राजील, उरुग्वे, बोलीविया और पैराग्वे हैंं
  • अर्जेंटीना की मुद्रा को पेसो कहा जाता है
  • अर्जेंटीना का राष्ट्रीय खेल पाटो है जो घोड़े की पीठ पर खेला जाता है
  • संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों की तरह अर्जेंटीना को अप्रवासियों का देश माना जाता है
  • इस देश की प्राकृतिक खूबसूरती के कारण फ्रांस, जर्मन,ग्रेट ब्रिटेन के अप्रवासी लोग भी इस देश में आकर बस गए
  • दुनिया की पहली एनिमेटेड फिल्म अर्जेंटीना के नागरिक कुइरिनो क्रिस्टियनी ने 1917 में की थी “इल अपोस्टोल” नाम की यह फिल्म 70 मिनट की थी जिसमे कुल 58,000 फ्रेम थे
  • अर्जेंटीना में 5 से 14 वर्ष के बच्चो के लिए स्कूल जाना अनिवार्य है
  • दुनिया में सबसे पहले फिंगर प्रिंट की मदद से क्रिमिनल को पकड़ने की शुरुआत अर्जेंटीना से ही हुई थी
  • अर्जेंटीना की महिला हॉकी टीम दुनिया की सबसे सफल हॉकी टीमों में से एक है. इस टीम ने चार ओलंपिक पदक, दो विश्व कप, सात चैंपियंस ट्रॉफी और एक विश्व लीग कप जीते हैंं
  • अर्जेंटीना एक ऐसा लैटिन अमेरिकी देश है जिसमें सबसे अधिक नोबेल पुरस्कार विजेता हैं. उदहारण के तौर पर अर्जेंटीना के पांच लोगों ने विज्ञान और शांति की श्रेणियों में नोबेल पुरस्कार जीते हैं
  • अर्जेंटीना दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य उत्पादक और निर्यातक देश है
  • अर्जेंटीना को सात अलग-अलग क्षेत्रो में विभाजित किया गया है इन क्षेत्रो में उत्तर-पश्चिम, कुयो, पंपस, पंटागोनिया, मेसोपोटामिया, ग्रान चाको और सिएर्रस पम्पानस शामिल है
  • अर्जेंटीना दुनिया के सर्वाधिक साक्षर देशो में से एक है और यहाँ के लोगो को साक्षर होने पर गर्व है

Tag - Fun Argentina Facts for Kids, Interesting Facts about Argentina, Argentina facts, Argentina Country Profile, argentina culture, Brief Information About Argentina in Hindi

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें