अभिमन्‍यु भारद्वाज 2:21:00 AM A+ A- Print Email
ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रमंडल दक्षिणी गोलार्द्ध के महाद्वीप के अर्न्तगत एक देश है जो दुनिया का सबसे छोटा महाद्वीप भी है ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी जगह है जिसे एक ही साथ महाद्वीप, एक राष्ट्र और एक द्वीप माना जाता है तो आइये जानते हैं ऑस्‍ट्रेलिया एक नजर में – Brief Information About Australia in Hindi

ऑस्‍ट्रेलिया एक नजर में – Brief Information About Australia in Hindi


ऑस्‍ट्रेलिया के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी – Important Information about the Australia

  • ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया का 6 वाँ सबसे बड़ा देश है
  • ऑस्ट्रेलिया नाम लैटिन के एक शब्द ऑस्ट्रेलिज़ से लिया गया है जिसका अर्थ "दक्षिणी" होता है
  • इसकी राजधानी कैनबरा है
  • इस देश का क्षेत्रफल 7686850 वर्ग किलोमीटर है
  • इसके उत्तर में इंडोनेशिया, पूर्वी तिमोर और पापुआ न्यू गिनी, उत्तर पूर्व में सोलोमन द्वीप, वानुअतु और न्यू कैलेडोनिया और दक्षिणपूर्व में न्यूजीलैंड देश हैंं
  • इस देश के लगभग 91% भाग पर वनस्‍पति है जो लगभग 7 लाख किलोमिटर में फैली हुई है
  • ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी, मेलबर्न, ब्रिस्बेन, पर्थ और एडिलेड हैं
  • इस देश को खेल की राजधानी कहा जाता है क्‍योंकि यहॉ की 70% जनसंख्‍या हर हफ्ते किसी न किसी खेल में भाग लेती है
  • ऑस्ट्रेलिया (Australia) में 750 से अधिक विभिन्न सरीसृप प्रजातियां हैं, जो दुनिया के किसी भी देश से अधिक है
  • ऑस्‍ट्रेलिया का हाईवे वन दुनिया का सबसे लम्बा नेशनल हाईवे है जिसकी लम्बाई करीबन 14 हजार किमी है
  • ऑस्‍ट्रेलिया को कंगारू वाले देश के नाम से भी जाना जाता है और यहां का नेशनल एनीमल भी लाल कंगारू ही है
  • इस देश में कंगारूओं की संख्‍या लोगों से ज्‍यादा है
  • न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया दुनिया का ऐसा दूसरा देश था जहां महिलाओं को वोट देने का अधिकार दिया गया था
  • यूनेस्को के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में 19 वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स है, जिनमे 3 कल्चरल, 12 नैचुरल और 4 मिक्स्ड साइट्स हैं
  • ऑस्ट्रेलिया भेड़ के मांस का दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक है और भेड़ व मटन के उत्पादन में दुनिया में दूसरे स्थान पर है
  • ऑस्ट्रेलिया में गुलाबी रंग की झील है, जिसका नाम हीलियर है वैज्ञानिक आजतक इस झील के गुलावी होने के राज के बारे में नहीं पता लगा पाये हैं
  • वाहन चलाते वक्‍त सीट बेल्‍ट लगाने का कानून सबसे पहले ऑस्‍ट्रलिया में साल 1970 में बनाया गया था

Tag -Facts About Australia, Australia in Brief, About Australia , Basic Information about Australia, Australia Facts for Kids, australia capital, Brief Information About Australia in Hindi


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें