अभिमन्‍यु भारद्वाज 3:34:00 AM A+ A- Print Email
ब्रास़ील (ब्राज़ील) दक्षिण अमरीका का सबसे विशाल एवं महत्त्वपूर्ण देश है "ब्राजील" शब्द ब्राजीलवुड के पुर्तगाली शब्द से आता है, जोकि एक पेड़ है जो ब्राजील के तट के साथ भरपूर मात्रा में पाया जाता है तो आइये जानते हैं ब्राजील एक नजर में – Brief Information About Brazil in Hindi

ब्राजील के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information about the Brazil

ब्राजील एक नजर में – Brief Information About Brazil in Hindi


यह भी पढें - अमेरिका के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

  • ब्राज़ील का आधिकारिक नाम रिपब्लिक फ़ेडेरेटिवा डो ब्रासिल है
  • ब्राजील (Brazil) विश्व में सबसे ज्यादा पुर्तगाली भाषा बोले जाने वाला देश है
  • यह देश पहले पुर्तगाल का गुलाम देश था इसे 7 सितंबर 1822 को आजादी मिली और 1822 में इसका संविधान बना
  • ब्राजील की यात्रा करने वाला पहला अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रेंकलिन रूसवेल्ट था जिसने जुलाई 1934 में ब्राजील की यात्रा की थी
  • वर्ष 1960 से इसकी राजधानी ब्रासीलिया है इससे पहले इसकी राजधानी रियो डि जेरेरो थी
  • ब्राजील की राजधानी ब्रासिलिया आसमान से देखने पर हवाई जहाज की तरह नजर आती है
  • इसका सबसे बड़ा शहर साओ पाउलो है
  • ब्राज़ील के दुनिया का दसवाँ सबसे बड़ा रेलवे और तीसरा सबसे बड़ा रोड नेटवर्क है
  • ब्राजील (Brazil) अमेरिका के बाद दूसरा ऐसा देश है जहा सबसे अधिक संख्या में हवाई अड्डे है
  • ब्राजील में क्रैक कोकीन का विश्व में सबसे बड़ा बाजार है
  • ब्राजील कॉफ़ी का सबसे बड़ा उत्पादक देश है
  • मरकाना स्टेडियम ब्राजील का सबसे बड़ा स्टेडियम है जिसमे एक साथ 1 लाख 80 हजार दर्शक फूटबाल मैच का आनन्द ले सकते है
  • ब्राजील के पब्लिक हेल्थ सिस्टम द्वारा सन 2008 से लिंग परिवर्तन सर्जेरी निशुल्क है
  • विश्व में सबसे ज्यादा अरबपतियो के मामले में ब्राजील नवे स्थान पर आता है
  • ब्राजील में 19 यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साईट है
  • जील का इताइपु बांध विश्व में पनबिजली उत्पादन के मामले में दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है जो 7.7 किमी लम्बा और 196 मीटर उंचा है
  • ब्राजील (Brazil) का समुद्रतट 7491 किमी है जो विश्व में 16वे स्थान का सबसे बड़ा समुद्रतट है

Tag - Brazil Country Profile, Fun Brazil Facts for Kids, amazing facts about Brazil, brazil facts and information,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें