अभिमन्‍यु भारद्वाज 2:07:00 AM A+ A- Print Email
जानें राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में - know about National Voters Day - देश में मतदान के लिए जागरूकता फैलाने के लिए प्रत्‍येक वर्ष 25 जनवरी के दिन राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है देश में सबसे पहली बार 25 जनवरी 2011 को इस दिवस को मनाया गया था तब से लेकर आज तक यह दिवस मनाया जा रहा है तो आइये जानें राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में - know about National Voters Day

जानें राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में - know about National Voters Day

यह भी पढें - गणतंत्र दिवस के बारे में 10 महत्वपूर्ण तथ्य - 10 important facts about the Republic Day

सबसे पहली बार चुनाव आयोग के 61वें स्‍थापना वर्ष पर तत्कालीन राष्ट्रपत‌ि प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का शुभारंभ किया था इसके अनुसार भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए इस दिन देश में सरकारों और अनेक सामजिक संथाओं द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है

इस दिवस का उद्देश्य देश में मतदाताओं की संख्या बढ़ाना विशेषकर नए मतदाताओं को इससे जोड़ना है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य देश के वोटरों को उनके अधिकारों और लोकतंत्र के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाना है

प्रत्‍येक वर्ष 25 जनवरी को मनाये जाने वाले इस इस दिवस में भारत के लाखों मतदाता शामिल होते हैं और शपथ लेते हैं कि वे देश की स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की लोकतांत्रिक परंपरा को बरकरार रखेंगे और प्रत्येक चुनाव में धर्म, नस्ल, जाति, समुदाय, भाषा आधार पर प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करेंगे लेकिन फिर भी बहुत बडी संख्‍या में ऐसे मतदाता हैं जो आज भी जाति समुदाय और धर्म के नाम पर मतदान कर रहे हैं या उन्‍हें जाति धर्म और भाषा के नाम पर गुमराह किया जा रहा है

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हर वर्ष आयोजन सभी भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन लोगों को यह भी बताता है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है भारत के प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है क्योंकि आम आदमी का एक वोट ही सरकारें बदल देता है

प्रत्‍येक व्‍यक्ति को अपना मतदान सोच समझ कर करना चाहिए हमेशा ऐसे प्रतिनिधि को चुनना चाहिए जो आपके और देश के विकास के बारे में सोचे अपने विकास के बारे में नहीं

हांलाकि पहले लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना थोडा मुश्किल था क्‍योंकि पहले लोगों तक अपनी बात पहुॅचाने का कोई साधन नहीं था पहले मतदान कर्मचारीयों को लोगों के घर-घर जाकर उन्‍हें समझाना होता था लेकिन अब ये सब बहुत आसान हो गया है क्‍योंकि अब बहुत ऐसे साधन हैं जिनकी सहायता से कोई भी अपनी बात दूसरों तक पहुॅचा सकता है लेकिन आज भी बहुत सारे ऐसे मतदाता है जो अपना मतदान नहीं करते हैं

Tag - National Voters Day 2020, National Voters' Day, why do we celebrate national voters day, essay on national voters day


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें