अभिमन्‍यु भारद्वाज 1:13:00 AM A+ A- Print Email
भारत की सबसे खतरनाक सड़कें - most dangerous roads in India - भारतीय सडक नेटवर्क लगभग 54 लाख किलोमीटर लम्‍वी सडकों के साथ दुनियॉ का सबसे बडा नेटवर्क है इन सडकों में कुछ सडकेंं ऐसी हैं जो वर्फ से घिरी हैं तो कुछ ऊॅची ऊॅची चट्टानों से इन सब की अपनी अलग अलग पहचान है इन सडकों की अपनी अलग पहचान है इन सडकों से गजरते वक्‍त आप रोमांच का अनुभव तो करते ही हैं इनमें से कुछ सडकें ऐसी हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं तो कुछ अपने खतरनाक मोड और खतरनाक रास्‍ते के लिए तो आइये जातने हैं भारत की ऐसी ही खतरनाक सडकों के बारें में भारत की 10 सबसे खतरनाक सड़कें - 10 most dangerous roads in India

भारत की सबसे खतरनाक सड़कें - most dangerous roads in India


भारत की 10 सबसे खतरनाक सड़कें - 10 most dangerous roads in India

जोजिला (Zojila)

ये भारत के सबसे खतरनाक पर्वतीय रास्‍तों में से एक है लद्दाख और कश्मीर के बीच सफर करते वक्‍त ये खतरनाक सडक आपको दिखाई देगी इसकी ऊचांई 3538 मीटर (11575 फीट) है यहॉ हर साल सर्दियों के दौरान भारी बर्फबारी के कारण वाहन का आवागमन रुक जाता है इसी आवागमन को जारी रखने के लिए यहॉ सभी मौसमी ज़ोजीला टनल का निर्माण भी किया गया है वर्ष 1947-1948 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान, लद्दाख पर कब्जा करने के अपने अभियान में 1948 में पाकिस्तानी हमलावरों द्वारा ज़ोजी ला को जब्त कर लिया गया था लेकिन भारतीय सेना द्वारा एक नवंबर को ऑपरेशन बाईसन नाम के हमले से इसे वापस छीन लिया गया था

गंगटोक-नाथुला रोड (Gangtok-Nathula Road)

नाथूला हिमालय का एक पहाड़ी दर्रा है जो भारत के सिक्किम राज्य और दक्षिण तिब्बत में चुम्बी घाटी को जोड़ता है यह 14200 फीट की ऊंचाई पर है भारत और चीन के बीच 1962 में हुए युद्ध के बाद इसे बंद कर दिया गया था इसे वापस 5 जूलाई 2006 को व्यापार के लिए खोल दिया गया है यह वह विश्‍व की खतरनाक सड़कों में से एक है यहॉ के टेढे-मेढे रास्‍तों पर गाडी चलाना किसी के लिए भी आसान बात नहीं है

रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass)

रोहतांग दर्रा हिमालय का एक प्रमुख दर्रा हैं यह भारत के हिमाचल प्रदेश में समुद्रतल से 13050 फीट/समुद्री तल से 4111 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है यह कुल्‍लू शहर से 51 किलोमीटर की दूरी पर मनाली-लेह के मुख्‍यमार्ग पर पडता है पूरा वर्ष यहां बर्फ की चादर बिछी रहती है अधिक वर्फ होने कारण यहॉ की सडकों पर गाडी चलाना बहुत ही खतरनांक है

माथेरान रोड (Matheran Road)

माथेरान मुंबई से 110 किलोमीटर दूर रायगढ़ जिले में मौजूद है यह प्राकृतिक खूबसूरती से भरा छोटा सा हिल स्टेशन है हालांकि यहॉ की सडकें समतल है रोड पर जाते वक्त पहाड़ों के बीच कुछ जगहें घुमावदार और खतरनाक सड़क है लेकिन वह इ‍तनी चिकनी हैं कि अगर आपने अपनी गाडी की स्‍पीड जरा सी बढाई तो गाडी फिसल सकती है और बहुत ही गहरी खाई में गिर सकती है

नेशनल हाईवे 22 (National Highway 22)

यह हाईवे बिहार में भारत व नेपाल की सीमा पर स्थित सोनबरसा से झारखंड में चंदवा तक जाता है इस हाईवे को 'हाईवे टू हेल' के नाम से भी जाना जाता है यहॉ पर पहाडों को काटकर सडकें बनाई गई है यहां पर भयानक मोड़ और डरावने टनल है यह सड़क न सिर्फ भारत में ही बल्कि दुनिया के खतरनाक रास्तों में एक माना जाता है इसे हिस्‍ट्री चैनल पर मौत की सडक बताया गया था

तीन तरह की जिक-जैक सड़कें (Three types of jic-jack roads)

सिक्किम में स्थित यह खतरनाक सड़क दुनियाभर में फेमस है यह लगभग 11200 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर हैं यहां पर जाने के लिए स्पेशल परमिट की जरूरत होती है कमजोर हृदय वालों के लिए यह सड़क बिल्कुल भी नहीं है

खारदोंग ला दर्रा (Khardong La Pass)

हिमालय का एक प्रमुख दार्रा खारदोंग ला दर्रा है यहां की सड़क को दुनिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित सड़क माना जाता है समुद्र तल से 5359 मीटर के ऊंचाई पर स्थित है यह दर्रा यह भारतीय राज्य जम्मू और कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में पड़ता हैं। यहां की जलवायु काफी ठंड होती हैं और ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यहां ऑक्सीजन की कमी होती हैं

Tag - world's most dangerous road himachal india, most accident prone highway in india, death road india, most amazing roads in india

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें