कर्नाटक (Karnataka) जिसे कर्णाटक भी कहते हैं दक्षिण भारत का एक राज्य है जिसकी राजधानी बंगलूरू (Bangalore) है इसकी सीमाएं पश्चिम में अरब सागर, उत्तर पश्चिम में गोआ (Goa), उत्तर में महाराष्ट्र (Maharashtra), पूर्व में आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh), दक्षिण-पूर्व में तमिल नाडु (Tamil Nadu) एवं दक्षिण में केरल (Kerala) से लगती हैं अाइये जानते है कर्नाटक राज्य के बारे में अधिक जानकारी- 

Brief Information of Karnataka

कर्नाटक एक नजर में -Brief Information of Karnataka in Hindi

  1. कर्नाटक की स्थापान 1 नवंबर 1956 को हुई थी
  2. इस राज्य में जिलाें की संख्या 30 है
  3. इस राज्य की राजकीय भाषा कन्नड (Kannada) है
  4. कर्नाटक का क्षेञफल 191791 वर्ग किलो मीटर है
  5. कर्नाटक की प्रमुख नदीयां कावेरी, तुंगभद्रा, कृष्णा, मलय प्रभा, और शरावती हैं
  6. कर्नाटक का सबसे ऊॅचा स्थल चिकमंगालूर जिले का मुल्लयन गिरी पर्वत है
  7. विश्व का पहला परिवार नियोजन क्लिनिक इसी राज्य में खोला गया था
  8. देश के तिलहन के उत्पादन में कर्नाटक का पांचवां स्थान है
  9. राज्य की राजधानी बंगलूरू को भारत की सिलिकॉन वैली (silicon Valley) भी कहा जाता है
  10. कर्नाटक में सडकों की लंबाई 215849 किमी है
  11. राज्य का राजकीय पशु हाथी है
  12. राज्य का राजकीय पेड चंदन का पेड है
  13. राज्य का राजकीय फूल कमल है
  14. राज्य का राजकीय पक्षी इंडियन रोलर है
  15. राज्य के सबसे बडे शहर बंगलूरू, हुबली, मंगलौर, मैसूर, हसन हैं
  16. राज्य की प्रमुख फसलें चावल, धान, ज्वार, रागी, बाजरा, मक्का, गेहॅू, आदि हैं
Tag - karnataka state details, food of karnataka, karnataka language, facts about karnataka state, karnataka districts, karnataka festivals, karnataka history, information about karnataka in hindi

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें