पश्चिम बंगाल (West Bengal) भारत के पूर्वी भाग में स्थित एक राज्य है। इसके पड़ोस में नेपाल (Nepal), सिक्किम (Sikkim), भूटान (Bhutan), असम (Assam), बांग्लादेश, उड़ीसा, झारखंड और बिहार हैं आइये जानते हैं पश्चिम बंगाल के बारे में अधिक जानकारी -

पश्चिम बंगाल एक नजर में

Brief Information of West Bengal in Hindi - पश्चिम बंगाल एक नजर में




  1. पश्चिम बंगाल की स्थापना 1 नवंबर 1956 को हुई थी
  2. यहॉ की राजधानी कोलकाता है
  3. राज्य के उत्त‍र में दाजिंलिंग के शिखर हिमालय पर्वतश्रेणी के अंग है
  4. संदक्फू चोटी राज्य का सर्वोच्च शिखर है
  5. इस राज्य मेंं जिलों की संख्या 19 है
  6. इस राज्य की राजकीय भाषा बंगाली, अंग्रेजी, और नेपाली है
  7. इस राज्य का क्षेत्रफल 88752 वर्ग किलो‍मीटर है
  8. इस राज्य के सबसे बडे शहर कृष्णा नगर, कल्याणी, चंदननगर, कोलकाता, हावडा, दार्जिलिंग हैं
  9. इस राज्य की प्रमुख फसलें गेहूॅ, दलहन, पटसन, आलू, कपास आदि हैं
  10. इस राज्य की प्रमुख नदियां हुगली, गंगा, भागीरथी, दामोदर, मयूराक्षी हैं
  11. इस राज्य का राजकीय पशु फिशिंग कैट हैं
  12. इस राज्य का राजकीय पेड चेटियन है
  13. इस राज्य का राजकीय फूल शेफाली है
  14. इस राज्य का राजकीय पक्षी सफेद गर्दन वाला किंगफिशर है
  15. इस राज्य में विधानसभा की 294 सीट हैं
  16. राज्य में लोकसभा की 42 और राज्यसभा की 16 सीटें हैं


information of west bengal state, total area of west bengal, west bengal culture, geography of west bengal, west bengal tourism, west bengal information , history of west bengal, west bengal government



Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें