आज हम आपको तारों के बारे में एेसी जानकारी देगें जो शायद ही आपने कहीं पढी या सुनी होगी तो आइये जानते है तारों के बारे में क्या है वह जानकारी - 

तारों के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी

तारों के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about the stars in Hindi


  1. गैसीय द्रव्य के उष्ण एवं स्वयं दीप्तिमान मे सथित खगोलीय पिण्ड जो प्रकाशीय  विधुत-चुम्बकीय विकिरण उत्पन्न करते हैं तारे कहलाते हैं 
  2. तारे की ऊर्जा का स्त्रोत नाभिकीय होता है
  3. सूर्य भी एक तारा है जो पृथ्वी के सबसे निकट है 
  4. बामन तारा की ज्योत्स्ना सूर्य से कम  है 
  5. विशाल तारा की ज्योत्स्ना सूर्य से अधिक है 
  6. वह तारा जिसकी चमक गैसाें के निष्कासित होने से अचानक बढ जाती है उसे नोवा कहते है जब जारा सर्वाधिक चमकने लगता है जो उसे सुपर नोवा कहते है 
  7. पृथ्वी से देखा जाने वाला सर्वाधिक चमकीला तारा डॉग स्टार है 
  8. गुरूत्वाकर्षण से परस्पर बॅधे तारों के जोडों को युग्म तारे कहते है 
  9. दो से अधिक तारों के निकाय को बहुलित तारे कहते हैं जैसे - केस्टर 
  10. जब तारों का आकार बहुत बडा होता है किन्तु माप बहुत कम होता है ताे इन्हें ठंडा तारा कहा जाता है इसे लाल रंग के कारण इन्हें रक्त दानव कहा जाता है 
  11. सप्त ऋषि तारामण्डल है इसमें सातों तारों का नाम भारत के ऋषियों के नाम पर है 
  12. ध्रव तारा वह तारा है जो हमेशा उत्तर दिशा में चमकता है यह किसी भी स्थान पर दिशा व ऊॅचाई ज्ञात करने के काम आता है 
  13. तारों का एेसा समूह जाे धुॅधला- सा दिखाई देता है तथा जो तारा निर्माण-प्रकिया की शुरूआत का गैस पुंज है गैलेक्सी कहलाता है 
  14. रात में आकाश में एक क्षितिज से दूसरे क्षितिज तक दिखाई देने वानी चौडी चमकीली पटटी जो पृथ्वी से नदी के समान दिखलाई पडती है अाकाशगंगा कहलाती है आकाशगंगा में लगभग एक खरब तारे होते है 
  15. धूमकेतु या पुच्छल तारे की रचना गैसीय पदार्थों से होती है इनकी लंम्बी पूछ हाेती है 
  16. धूमकेतु निश्चित अवधि पर देखे जाते है तथा सूर्य की परिक्रमा करते है 
  17. 1843 में विशाल पुच्छल तारा नजर आया था जिसकी पूॅछ पचास करोड मील लम्बी थी 
  18. वैज्ञानिकों के अनुसार सौरमण्डल में लगभग एक लाख धूमकेतु विचरण कर रहे है जाे कई लाख वर्षों में सूर्य के पास पहुचते हैं    
Top 18 cool things about stars, Fun Star Facts for Kids, 18 Mind-Blowing Things About Stars, Interesting Facts About Stars, stars facts and information, facts about stars in the solar system, facts about stars and galaxies

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें