अभिमन्‍यु भारद्वाज 2:38:00 AM A+ A- Print Email
वैज्ञानिक सी.वी.रमन का जीवन परिचय - Biography of scientist C.V Raman - भारत के सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्‍न से सम्‍मानित वैज्ञानिक डॉ चंद्रशेखर वेंटकरमन जिन्‍हें नोबेल पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित किया गया था तो आइये जानते हैं वैज्ञानिक सी.वी.रमन का जीवन परिचय - Biography of scientist C.V Raman

वैज्ञानिक सी.वी.रमन का जीवन परिचय - Biography of scientist C.V Raman

  • डॉ चंद्रशेखर वेंटकरमन का जन्‍म 7 नवंबर 1888 में तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु में हुआ
  • इनके पिता का नाम श्री चंद्रशेखर अय्यर एवं माता का नाम पार्वती अय्यर था
  • इनके पिता ए वी नरसिम्हाराव महाविद्यालय, विशाखापत्तनम में भौतिक विज्ञान के अध्यापक थे
  • रमन जी ने मात्र 11 वर्ष की आयु में मैट्रिक की परीक्षा और 13 साल की उम्र में इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी
  • इसके बाद वर्ष 1904 में इन्होंने बी ए की परीक्षा प्रथम स्थान के साथ उत्तीर्ण की साथ ही इन्‍होंने भौतिक विज्ञान में ‘गोल्ड मैडल’ भी प्राप्त किया
  • इसके बाद 1907 में इन्‍होंने M.Sc की पढाई पूरी की M.Sc की पढाई के दौरान ही उन्होंने acoustics and optics विषय पर एक paper लिखा जो 1906 में London की Philosophical Magazine में पब्लिश हुआ
  • रमन जी का विवाह 6 मई 1907 को लोकसुन्दरी अम्मल से हुआ था
  • सन 1907 में सिविल सर्विस की एक परीक्षा पास करने के बाद इन्हें कोलकाता में डिप्टी अकाउंटेंट जनरल की नौकरी मिल गई
  • दस साल तक नौकरी करने के बाद वर्ष 1917 में सी.वी. रमन ने सरकारी नौकरी छोड दी
  • इसके बाद ये कोलकाता विश्वविद्यालय में भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर के पद पर नौकरी करने लगे
  • इन्‍हें वर्ष 1924 में लन्दन की ‘रॉयल सोसाइटी’ का सदस्य बनाया गया
  • डॉ चंद्रशेखर वेंटकरमन ने 28 फ़रवरी 1928 को ‘रमन प्रभाव’ की खोज की इस महान खोज की याद में 28 फ़रवरी का दिन भारतमें हर वर्ष ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है
  • रमन प्रभाव की खोज पर सन 1930 में इन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
  • सन 1933 में वेंकटरमन भारतीय विज्ञान संस्थान के पहले भारतीय निदेशक बनाए गए थे
  • वैज्ञानिक सोच और अनुसन्धान को बढ़ावा देने के लिए सर सी.वी रमन ने 1948 में Raman Research Institute, Bangluru की स्थापना की थी
  • वर्ष 1954 में सी.वी. रमन को भारत रत्न पुरस्कार से नवाज़ा गया था
  • वर्ष 1957 में सी.वी. रमन को रूस का लेनिन शांति पुरस्कार प्रदान किया गया था
  • सर सी.वी रमन का देहान्‍त 82 वर्ष की अवस्‍था में दिल का दौरा पडने की वजह से 21 नवम्बर 1970 को हो गया था

Tag - C. V. Raman, Sir Chandrasekhara Venkata Raman, about cv raman, cv raman essay,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें