अभिमन्‍यु भारद्वाज 3:00:00 AM A+ A- Print Email
जानें गायक मोहम्‍मद अजीज के बारे में - Know about singer Mohammad Aziz - हिन्‍दी फिल्‍मों के मशहुर गायक मोहम्‍मद अजीज जिनका 64 वर्ष की अवस्‍था में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया ये कोलकाता से एक कार्यक्रम खत्म कर मुंबई लौटे थे मुंबई एयरपोर्ट पर ही उनकी तबीयत खराब हो गई उन्‍हेें तुरंत नानावती अस्पताल ले जाया गया जहां मंगलवार 27 नवम्‍बर 2018 को दोपहर 3 बजे इन्‍होंने दम तोड़ दिया तो आइये जानें गायक मोहम्‍मद अजीज के बारे में - Know about singer Mohammad Aziz

जानें गायक मोहम्‍मद अजीज के बारे में - Know about singer Mohammad Aziz


  • इनका जन्‍म 2 जुलाई 1954 को कोलकाता में हुआ था
  • इनका उनका उपनाम मुन्ना था
  • इनका असली नाम सैयद मोहम्मद अज़ीज़-अन-नबी था
  • इन्‍होंने हिन्‍दी फिल्‍मों के साथ-साथ ओडिया और बंगाली फिल्मों में भी काम किया था
  • मोहम्मद अजीज (Mohammad Aziz) ने कोलकाता के गालिब रेस्टोरेंट में एक सिंगर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था
  • अजीज ने बंगाली फिल्म 'ज्योति' से डेब्यू किया
  • ये साल 1984 में मुंबई आए उनकी पहली हिंदी फिल्म 'अम्बर' (Ambar) थी जो 1984 में रिलीज हुई थी
  • इन्‍होंने पहली बार अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍म 'मर्द' के लिए 'मर्द टांगेवाला...' सॉन्ग गया था
  • इस मशहूर गायक को 80 और 90 के समय में मोहम्मद रफी का उत्तराधिकारी कहा जाता था
  • मोहम्मद अजीज ने अलग-अलग भाषाओं में 20 हजार से अधिक गाने गाए
  • खुदगर्ज फिल्‍म का मशहूर गाना आपके आ जाने से अजीज सहाब ने ही गया था जिसे गोविंद पर फिल्‍माया गया था
  • इन्‍होंने मर्द के अलावा बंजारन, आदमी खिलौना है, लव 86, पापी देवता, जुल्म को जला दूंगा, पत्थर के इंसान, बीवी हो तो ऐसी, बरसात की रात जैसी फिल्मों में गाने गाए थे
  • इन्‍होंने लता मंगेश्‍कर, आशा भोसले, कविता कृष्‍णमूर्ति जैसी गायिकाओं के साथ युगल गीतों में भी अपनी आवाज दी थी
  • मोहम्मद अजीज ने ओडिया भाषा में भगवान जगन्नाथ के लिए भजन भी गाए जो काफी लोकप्रिय हुआ था

Tag - Veteran Singer Mohammad Aziz Passes Away, Mohammad Aziz Death, Bollywood playback singer Mohammad Aziz dies, important information about singer Mohammad Aziz, Mohammad Aziz biography,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें