अभिमन्‍यु भारद्वाज 3:35:00 AM A+ A- Print Email
जानें क्‍या है राफेल डील विवाद - Know What Is Rafale Deal Controversy - राफेल डील काफी समय से विवादों में घिरी हुई है इस डील के जरीये भाजपा सरकार पर सीघेे-सीघे भष्‍ट्र होने का आरोप लगाया जा रहा है तो आइये जानें क्‍या है राफेल डील विवाद - Know What Is Rafale Deal Controversy

जानें क्‍या है राफेल डील विवाद - Know What Is Rafale Deal Controversy

दरअसल अगस्त 2007 में यूपीए सरकार में तत्कालीन रक्षा मंत्री एके एंटोनी की अगुवाई वाली रक्षा खरीद परिषद ने 126 एयरक्राफ्ट की खरीद को मंजूरी दी थी और इसके बाद एयरक्राप्‍ट खरीदने की प्रकिया शुरू हुई मीडिया खबरों के अनुसार एमएमआरसीए के कॉम्पिटीशन में अमेरिका के बोइंग एफ/ए-18ई/एफ सुपर हॉरनेट, फ्रांस का डसॉल्‍ट राफेल, ब्रिटेन का यूरोफाइटर, अमेरिका का लॉकहीड मार्टिन एफ-16 फाल्‍कन, रूस का मिखोयान मिग-35 और स्वीडन के साब जैस 39 ग्रिपेन जैसे एयरक्राफ्ट शामिल थे. छह फाइटर जेट्स के बीच राफेल को इसलिए चुना गया क्योंकि राफेल की कीमत बाकी जेट्स की तुलना में काफी कम थी. इसके अलावा इसका रख-रखाव भी काफी सस्‍ता था राफेल को फ्रांस की कंपनी डेसाल्‍ट एविएशन द्वारा निर्मित किया गया है
अब कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जब हम 126 विमानों के लिए 54,000 करोड़ चुका रहेे थे तो वहीं अब मोदी सरकार सिर्फ 36 विमानों के लिए 58,000 करोड़ रुपये क्‍यों दे रही है कांग्रेस का आरोप है कि अब एक विमान का दाम 1555 करोड़ रुपये हैं. जबकि कांग्रेस ने 428 करोड़ रुपये में डील तय की थी. कांग्रेस लगातार डील की रकम को सार्वजनिक करने की मांग पर अड़ी है जबकि भाजपा दोनों देशों के बीच हुए सुरक्षा समझौते की गोपनीयता का हवाला दे रही है

क्‍या है राफेल की खासियत - features of rafale


  • इसकी अधिकतम स्पीड 2,130 किमी/घंटा है
  • राफेल की मारक क्षमता 3700 किमी. तक है
  • यह 4.5 जेनरेशन के ट्विन इंजन से लैस है
  • यह 1 मिनट में 60,000 फ़ुट की ऊंचाई तक जा सकता है
  • यह अधिकतम 24,500 किलोग्राम का भार उठाकर उड़ने में सक्षम है
  • इस विमान की 4000 किलोग्राम की ईंधन क्षमता है
  • इसमें 30 MM की गन लगी है जो एक बार में 125 राउंड फायर कर सकती है
  • यह विमान 27 मीटर लंबा और 10.80 मीटर चौडा है
  • इसका बजन हथियार सहित 15 हजार किलो और बिना हथियार के 10 हजार किलो है

Tag - All you need to know about the Rafale deal controversy, Rafale Deal Controversy Explainer, What is Rafale deal,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें