अभिमन्‍यु भारद्वाज 2:55:00 AM A+ A- Print Email
जानें क्‍या है ट्रेन 18 और ट्रेन 20 - Know what is Train 18 and Train 20 - आज के समय हर किसी को एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान तक पहुॅचने की काफी जल्‍दी होती है वहीं हम भारत में चलने वाली सबसे तेज ट्रेनों की बात करें तो सबसे पहले राजधानी और शताब्‍दी ट्रेनों का नाम आता है लेकिन वर्ष 2018 से इन दोनों ट्रेनों से भी तेज चलने वाली वाली ट्रेनें भारत में शुरू होने वाली है भारत ने पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने तेज रफ्तार से लोगो को एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान तक पहुॅचाने के लिए मिशन रफ्तार शुरू किया था इस योजना को प्रभु ने रेल बजट 2016 में पेश किया था तो आइये जानते हैं जानें क्‍या है ट्रेन 18 और ट्रेन 20 - Know what is Train 18 and Train 20

जानें क्‍या है ट्रेन 18 और ट्रेन 20 - Know what is Train 18 and Train 20

तेज गति से चलने वाली यह ट्रेन सफर में लगने वाले समय को 20 फीसदी तक कम कर देगी इन ट्रेनों को इंटीग्रस कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) चेन्नई में डेवलप किया जा रहा है इन ट्रेनों को भारत सरकार के मेक इन इंडिया प्रोजेक्‍ट (Make in India project) के तहत तैयार किया गया है

ट्रेन 18 - Train 18


  • यह भारत की पहली सेमी सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन और इंजनलेस ट्रेन है
  • वर्ष 2018 में शुरू होने के कारण इसका नाम ट्रेन 18 रखा गया है
  • इस ट्रेन का पहला परीक्षण 29 अक्‍टूबर 2018 को चेन्‍नई में किया गया
  • ट्रेन 18 पहली बार 15 नवंबर को नई दिल्‍ली से भोपाल के बीच चलाई गई
  • इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी साथ ही इसमें यात्रियों को बैठने के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं रहेगी
  • यह ट्रेन 160 किमी की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 197 सेकेंड का समय लेगी
  • T18 चेयरकार ट्रेन 16 डब्बों वाली होगी जो पूरी तरह से एयर कंडीशंड रहेगी
  • यह एक चेयरकार ट्रेन है इस ट्रेन की 1128 यात्री एक बार मेें बैठकर यात्रा कर सकते हैंं
  • इसमें ऑटोमेटिक प्लग दरवाजे, बायो टॉयलेट जैसी अपडेटेड सुविधाएं रहेगी
  • ट्रेन पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड ट्रेन कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम यानी टीसीएमएस से लैस होगी
  • इस ट्रेन की बॉडी एल्‍युमिनियम की और सीटें स्‍टील की बनी हुई है

ट्रेन 20 - Train 20

  • इस ट्रेन को 2020 में शुरू किये जाने का अनुमान है इसलिए इस ट्रेन का नाम ट्रेन 20 रखा गया है
  • यह भारत की दूसरी सेमी सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन और इंजनलेस ट्रेन है
  • इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 176 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी
  • इसमें स्‍लीपर की भी सुविधा होगी इस ट्रेन को लम्‍बी दूरी की यात्रा के‍ लिए तैयार किया जा रहा है
  • इसमें स्लीपर टाइप कोच में एसी 1, एसी 2 और एसी 3 टियर के कोच भी होंगे
  • इसमें भी ऑटोमेटिक प्लग दरवाजे, बायो टॉयलेट जैसी अपडेटेड सुविधाएं रहेगी
  • यह ट्रेन भी पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड ट्रेन कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम यानी टीसीएमएस से लैस होगी

Tag - When are we going to see Train 18 and Train 20 on the track, Indian Railways to Train 18 & Train 20, train 20 project, Indian Railways' first engine-less train,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें